IND vs SA: केपटाउन में दक्षिण अफ्रीका को हराकर दुनिया का पहला देश बना भारत जिसने रच दिया इतिहास

Written by Subham Morya

Published on:

नई दिल्ली: India vs South Africa 2nd Test Records – केपटाउन में भारत ने दूसरे टेस्ट मैच में दक्षिण अफ्रीका को 7 विकेट से बुरी तरफ से हरा दिया है और इस जीत के साथ ही भारत दुनिया का पहला ऐसा देश बन गया है जिसने केपटाउन में किसी टेस्ट मैच में दक्षिण अफ्रीका को हराया है।

31 साल में केपटाउन में पहली जीत

भारत की दूसरे टेस्ट मैच में अफ्रीका को हराकर जो जीत दर्ज की है वो बहुत ही खास है क्योंकि भारत की तरफ से इसका इन्तजार 31 साल से किया जा रहा था। केपटाउन का ये मैच ओवर के लिहाज देखा जाए तो अब तक का सबसे छोटा मैच रहा है क्योंकि इस पुरे मैच में केवल 107 ओवर ही खेले गए हैं।

भारत के लिए आसान रहा मैच

भारत को दूसरी पारी में अफ्रीका की तरफ से केवल 79 रनों का टारगेट मिला था। दूसरी पारी में अफ्रीका की टीम की तरफ से 176 रन बनाये गए और पूरी टीम आउट हो गई। भारत की रोहित शर्मा की फ़ौज ने इस टारगेट को केवल 12 ओवर में ही हासिल कर लिया। इस मैच में सबसे बड़ी पारी भारत की तरफ से यशस्वी जायसवाल के द्वारा खेली गई जिन्होंने इस मैच में 28 रन बनाये थे।

भारतीय गेंदबाजों ने ढाया कहर

पुरे मैच के दौरान भारत के गेंदबाजों का कहर बरसा है और आखिर भारत ने 31 साल के इन्तजार को ख़त्म कर दिया। मोहम्मद सिराज और जसप्रीत बुमराह की तरफ से भयंकर बॉलिंग की गई और उनकी बॉलिंग के सामने अफ्रीका के खिलाडियों ने जल्दी ही घुटने टेक दिए। भारत की तरफ से बॉलिंग करते हुए पहली पारी के दौरान सिराज ने 6 विकेट हासिल किये और दूसरी पारी में बुमराह ने भी ताबड़तोड़ गेंदबाजी करते हुए 6 विकेट लिए।

केपटाउन में खेले गए भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच इस टेस्ट मैच में पहली पारी में साउथ अफ्रीका की तरफ से 55 रन बनाये गए थे और भारत ने पहली पारी में 153 रन बना दिए थे। इससे भारत की पहली पारी में 98 रन की बढ़त हो गई थी।

दूसरी पारी में साउथ अफ्रीका की टीम केवल 176 रन बनाकर आवर हो गई और भारत के सामने केवल 79 रन का ही लक्ष्य निर्धारित कर सके। भारत ने इस लक्ष्य को केवल 12 ओवर के मैच में ही अपने नाम कर लिया और पूरी दुनिया में इतिहास रच दिया।

भारत की बल्लेबाजी

भारत की और से पहली पारी में विराट कोहली की तरफ से 46 रन बनाये गए और शुभमन गिल की तरफ से 36 रन बनाये गए थे। विराट कोहली का सॉरी सबसे अधिक रहा है। इसके साथ ही रोहित शर्मा ने 39 रन की शानदार पारी को खेला।

दूसरी पारी की बात करें तो दूसरी पारी में यशस्वी जायसवाल की तरफ से सबसे जायदा रन बनाये गए। यशस्वी जायसवाल ने दूसरी पारी में 28 रन बनाये और कप्तान रोहित शर्मा की तरफ से 17 रन बनाये गए। रोहित शर्मा आखिर तक नाबाद रहे थे।

Subham Morya

मैं शुभम मौर्या पिछले 2 सालों से न्यूज़ कंटेंट लेखन कार्य से जुड़ा हुआ हूँ। मैं nflspice.com के साथ में मई 2023 से जुड़ा हुआ हूँ और लगातार अपनी न्यूज़ लेखन का कार्य आप सबसे के लिए कर रहा हूँ। न्यूज़ लेखन एक कला है और सबसे बड़ी बात की न्यूज़ को सही ढंग से समझाना ही सबसे बड़ी कला मानी जाती है और इसी कोशिश में इसको लगातार निखारने का प्रयास कर रहा हूँ।

For Feedback - nflspice@gmail.com
Join Our WhatsApp Channel

Leave a Comment