डाकघर में 10 हजार की FD करने पर 1, 2, 3 और 5 साल में कितना पैसा मिलता है, जाने पूरी गणना

Post Office Fixed Deposit Scheme – अगर आप लम्बी समाय अवधी के लिए या फिर छोटी समय अवधी के लिए निवेश करने के बारे में विचार कर रहे है और आपको कोई सही स्कीम नहीं मिल पा रही है तो आपको इस आर्टिकल को जरूर पढ़ना चाहिए क्योंकि ये आर्टिकल आपके लिए ही लिखा गया है।
पोस्ट ऑफिस में अपनी बचत योजनाओं में अब अधिक ब्याज दरों का लाभ निवेशकों को दिया जा रहा है और ऐसी के चलते अब लोग पोस्ट ऑफिस की बचत योजनाओं में अधिक से अधिक निवेश कर रहे है। पोस्ट ऑफिस की फिक्स्ड डिपॉजिट स्कीम में आपको 4 अलग अलग अवधियों के लिए निवेश करने का अवसर भी मिलता है। चलिए आपको बताते है की सभी चारों अवधियों के लिए आपको क्या क्या ब्याज दर मिलती है और आपको 10 हजार की FD करने पर कितना पैसा मिलने वाला है।
पोस्ट ऑफिस फिक्स्ड डिपॉजिट स्कीम में क्या ब्याज मिलता है
पोस्ट ऑफिस की एफडी स्कीम में आज के समय में 1 साल से लेकर 5 साल की अवधी के लिए आप सभी अपना निवेश कर सकते है। इसके अलावा आपको एक साल के लिए निवेश करने पर 6.9 फीसदी की दर, दो साल के निवेश पर आपको 7.0 फीसदी और तीन साल के निवेश पर आपको 7.1 फीसदी की दर से ब्याज का लाभ मिल जाता है। इसके अलावा अगर आप 5 साल के लिए पैसे निवेश कर रहे है तो आपको पोस्ट ऑफिस की तरफ से 7.5 फीसदी की दर से ब्याज का लाभ दिया जाता है।
पोस्ट ऑफिस एफडी में निवेश कैसे किया जाता है
पोस्ट ऑफिस में निवेश करना आज के समय में बहुत आसान है। आपको पास के डाकघर में जाना है और वहां से फिक्स्ड डिपॉजिट स्कीम में पैसे निवेश करने के लिए खाता खोलने वाला फार्म लेना है। इसके बाद में आपको फार्म में मांगी गई सभी जानकारियों को अच्छे से भरना है और जरुरी दस्तावेजों की प्रतिलिपि के साथ में आपको इसको डाकघर में जमा कर देना है।
इसके बाद में अधिकारीयों के द्वारा आपके फार्म और दस्तावेजों को चेक किया जाता है। सबकुछ सही पाए जाने पर आपको खाता खोलकर खाते की पासबुक दे दी जाती है। पोस्ट ऑफिस की FD Scheme में आपको शुरुआत में ही एकमुश्त पैसे का निवेश करना होता है।
इसको भी पढ़ें: 100 रु प्रतिमाह यदि बेटी के सुकन्या खाते में जमा करे तो कितना पैसा मेचोरिटी पर मिलेगा, देखे कैलकुलेशन
पोस्ट ऑफिस एफडी में कौन कौन निवेश कर सकता है
पोस्ट ऑफिस की एफडी स्कीम में भारत का कोई भी नागरिक जिसकी आयु 18 वर्ष या फिर इससे अधिक है वो अपना निवेश कर सकता है। आपको बता दें की इस स्कीम में जो ब्याज दर इस समय दी जा रही है उतनी ब्याज दर आपको किसी और स्कीम में देखने को नहीं मिलने वाली है। इस स्कीम में आपको 5 साल या फिर 1 साल, दो साल और तीन साल के लिए पैसा निवेश करना होता है। पोस्ट ऑफिस की इस स्कीम में आपको 500 रूपए जमा करने भी निवेश का मौका दिया जाता है। अधिकतम आप कितना भी पैसा इस स्कीम में निवेश कर सकते है।
10 हजार की एफडी पर इतना मिलेगा
पोस्ट ऑफिस में 10 हजार रूपए की FD करने पर आपको 5 साल के उपरांत अलग अलग अवधी के हिसाब से ब्याज का और रिटर्न का लाभ दिया जाता है। इसलिए यहां देखिये की आपको कितना लाभ इस योजना में निवेश करने के बाद में दिया जाता है।
इसको भी पढ़ें: 1 अप्रैल 2025 से PPF Scheme में बढ़ेगा ब्याज?, ₹3,500 महीना निवेश से मिलेगा ₹11.66 लाख रिटर्न
- एक साल के निवेश पर आपको ₹10,708 मिलने वाले है।
- दो साल के निवेश पर आपको ₹11,489 मिलने वाले है।
- 3 साल के निवेश पर आपको ₹12,351 मिलने वाले है।
- 5 साल के निवेश पर आपको ₹14,499 मिलने वाले है।
आज के समय में अपनी छोटी छोटी बचत करके उस पैसे को निवेश करने के बाद में लाखों लोग काफी तगड़ा ब्याज का पैसा लेने में लगे है। सभी बचत योजनाओं में ब्याज दर में भी बदलाव होता रहता है और संसोधन होने के बाद में नई ब्याज दरों के साथ लाभ दिया जाता है।