हर कोई चाहता है कि वह लखपति या करोड़पति बने लेकिन यह एक दिन में तो संभव बिल्कुल भी नहीं है, लेकिन रिटायरमेंट तक जरूर आप करोड़ों के मालिक बन सकते हैं। आज हम आपको बताएंगे कि, आप कैसे शिप के जरिए अपने रिटायरमेंट तक 5 करोड रुपए का फंड आसानी से तैयार कर सकते हैं। आज आपको इस प्लान का कैलकुलेशन नीचे सरलता से समझाया जाएगा।

25 साल की उम्र में एसआईपी

25 साल की उम्र में आप ₹8000 की एसआईपी डाल सकते है। इसे आप 35 साल तक जारी रख सकते हैं। इसमें आपको 12% का अनुमानित सालाना रिटर्न दिया जाता है। इसमें आपको कुल निवेश 33.6 लाख रुपए करना है, जिसके बाद कुल अनुमानित रिटर्न 4.86 करोड रुपए दिया जाता है। यदि आप इसे 60 साल की उम्र तक चलाते हैं तो 5,19,62,153 करोड रुपए का फंड जमा हो जाएगा।

30 साल की उम्र में एसआईपी

30 साल की उम्र में यदि आप मंथली ₹15000 शिप जमा कर रहे हैं तो इसका औसत ब्याज दर 12% रहेगा। इसके अलावा कुल निवेश की अवधि 30 साल रहेगी और कुल निवेश 54 लाख रुपए का रहेगा। इतना ही नहीं इसका अनुमानित रिटर्न राशि 4,75,48,707 रुपए रहेगा और कुल रिटर्न 5,29,48,707 रुपए का रहेगा।

35 साल की उम्र में एसआईपी

यदि आप 35 साल की उम्र में निवेश कर रहे हैं तो आपको हर महीने 27000 रुपए एसआईपी निवेश करना है। इसमें आपको औसत ब्याज की दर 12% मिलेगी आपका कुल निवेश 81 लाख रुपए का होगा। इसके अलावा आपका कुल रिटर्न 4,31,36,147 रुपए का रहेगा और यह 25 साल की अवधि तक चलेगी

मैं शुभम मौर्या पिछले 2 सालों से न्यूज़ कंटेंट लेखन...

Leave a comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *