मोहम्मद शमी का फाइनल में कैसा रहेगा प्रदर्शन, देखिये क्या कहते हैं आंकड़े

Written by Subham Morya

Updated on:

अहमदाबाद: India vs Australia – आईसीसी वर्ल्डकप 2023 के फाइनल मुकाबले का दिन आ ही गया और कल 19 नवम्बर को भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच में महा मुकाबला अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में होने जा रहा है। अभी तक के मैचों में जिस हिसाब से भारत की तरफ से मोहम्मद शमी का जो प्रदर्शन रहा है उसको देखते हुए सभी की निगाहें शमी पर टिकी हुई है।

शमी ने एक उदाहरण पेश किया है

शमी ने आईसीसी वर्ल्डकप 2023 में कुल 6 मैचों में अपना प्रदर्शन दिखाया है जिसमे उन्होंने एक बेमिशाल क्रिकेट का उदाहरण पेश किया है। शमी ने इन 6 मुकाबलों में कुल 23 विकेट लिए है और इनका औसत 9.13 का रहा है। न्यूजीलैंड के साथ हुए मैच के बाद से तो मोहम्मद शमी के इस रौद्र रूप से बाकि की टीमों के होश गुल हो चुके है।

शमी की स्विंग पर सबकी निगाहें

कल अहमदाबादअहमदाबाद में होने वाले फाइनल मुकाबले में एक तरफ जहां सबको कप्तान रोहित के आक्रामक रवैये का इन्तजार है तो दूसरी और मोहम्मद शमी के स्विंग को उनकी गेंद की तूफ़ान जैसी रफ़्तार पर सबकी निगाहें टिकने वाली है। सबको पता है की शमी ने अपने पिछले मैचों में जो प्रदर्शन किया है वो बहुत बेमिशाल था।

ऑस्ट्रेलिया की टीम पहले ही 6 बार चैम्पियन रह चुकी है इसलिए ऑस्ट्रेलिया की रणनीति को तोड़ने के लिए कप्तान रोहित शर्मा, विराट कोहली और मोहम्मद शमी को अपनी तिकड़ी को मजबूत करना होगा और पुरे जोश के साथ में ऑस्ट्रेलिया की टीम के खिलाड़ियों के छक्के छुड़ाने होंगे।

शमी का ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ वनडे में रिकॉर्ड

आईसीसी वर्ल्डकप 2023 में शमी की गेंदबाजी बल्लेबाजों को रात में भी डराने लगी है। बल्लेबाजों को सपने में भी शमी की स्विंग और रफ़्तार सोने नहीं दे रही है। मोहम्मद शमी का वनडे में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ रिकॉर्ड बहुत ही शानदार रहा है। शमी ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ अब तक 24 वनडे मुकाबले खेले है जिनमे उनकी औसत 31.61 की रही है। ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ वनडे में शमी ने कुल 38 विकेट लिए हैं।

मोहम्मद शमी का ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ भारत में भी प्रदर्शन का शानदार रहा है। मोहम्मद शमी ने भारत में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ कुल 16 वनडे मैचों में 28.79 के औसत से 28 विकेट लिए है। इससे ये लग रहा है की मोहम्मद शमी की स्विंग और तेज रफ़्तार कल फिर से अहमदाब के स्टेडियम में दर्शकों को देखने को मिलेगी और ये भारत के लिए बहुत ही अच्छी साबित होने वाली है।

अहमदाबाद के स्टेडियम में शमी का प्रदर्शन कैसा रहा है

अहमदाबाद के स्टेडियम में मोहम्मद शमी की तरफ से एक भी वनडे मुकाबला अभी तक नहीं खेला गया है। लेकिन इसके अलावा मोहम्मद शमी ने एक टेस्ट मैच के साथ साथ 13 आईपीएल मुकाबले इस स्टेडियम पर खेलने हैं जिनमे उनका प्रदर्शन काफी शानदार रहा है।

आईपीएल में मोहम्मद शमी की कुल औसत 8.10 रही है जिसमे उन्होंने 20 विकेट हासिल कर रखे हैं। अकेले ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ मोहम्मद शमी अगर कल के मुकाबले में तीन विकेट ले लेते है तो फिर अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में सभी फॉर्मेट में मिलाकर अपने 450 विकेट उनके पुरे हो जायेंगे। वनडे फॉर्मेट की अगर बात करें तो उसमे शमी 200 विकेट पुरे करने से केवल 6 विकेट दूर हैं।

Subham Morya

मैं शुभम मौर्या पिछले 2 सालों से न्यूज़ कंटेंट लेखन कार्य से जुड़ा हुआ हूँ। मैं nflspice.com के साथ में मई 2023 से जुड़ा हुआ हूँ और लगातार अपनी न्यूज़ लेखन का कार्य आप सबसे के लिए कर रहा हूँ। न्यूज़ लेखन एक कला है और सबसे बड़ी बात की न्यूज़ को सही ढंग से समझाना ही सबसे बड़ी कला मानी जाती है और इसी कोशिश में इसको लगातार निखारने का प्रयास कर रहा हूँ।

For Feedback - nflspice@gmail.com
Join Our WhatsApp Channel

Leave a Comment