अहमदाबाद: ICC Worldcup 2023 – भारत और न्यूजीलैंड के बीच खेले गये वर्ल्ड कप के सेमि फाइनल मुकाबले के बाद से ICC पर पिच को लेकर ब्लेम लगाया जा रहा है और कहा जा रहा है की ICC की तरफ से जानबूझ कर एक ऐसी पिच पर मैच करवाया गया जिसमे भारत को फायदा मिला है।

अभी अहमदाबाद में 19 नवम्बर 2023 को वर्ल्ड कप का फाइनल मुकाबला खेला जाना है और इस मुकाबले से ठीक पहले पैट कमिंस की तरफ से एक प्रेस वार्ता में ब्यादा बयान दिया गया है। पैट कमिंस के अलावा कई मशहूर हस्तियों के बयान पिच विवाद को लेकर आ चुके है जिनमे सबने अपने अपने हिसाब से प्रतिक्रिया दी है।

क्या कहा अपने बयान में पैट कमिंस ने

भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच में फाइनल मुकाबला कल होने जा रहा है जिसमे भारत के प्रधानमंत्री भी दर्शक के रूप में मौजूद रहने वाले है। मैच से पहले एक प्रेस वार्ता के दौरान कप्तान पैट कमिंस का पिच विवाद को लेकर बयान आया है। पैट कमिंस ने बयान बयान तब दिया जब एक रिपोर्टर ने उनसे पुछा की पिच के बारे में आपका क्या कहना है।

लामिन्स ने इसके जवाब में कहा की पिच कैसे भी हो वो अगर फायदा देने वाली पिच है तो फिर दोनों ही टीमों को फायदा देगी क्योनी दोनों ही टीम उसी पिच पर खेलती है। ऐसे में किसी एक टीम पर ये ब्लेम नहीं लगाया जा सकता की उसको पिच की वजह से लाभ मिला है। फायदा होगा तो दोनों ही टीम को होगा।

पैट कमिंस ने पिच विवाद को ख़त्म करने की कोशिश की

पैट कमिंस ने आगे कहा की सब कुछ पारदर्शी रहता है और दोनों टीम एक ही पिच पर मैच खेलती है ऐसे में ये सब निराधार है। हाँ ये जरुरी है की जो देश वर्ल्ड कप की मेजबानी कर रहा है उस देश की टीम को घरेलु मैदान पर खेलने का लाभ जरूर मिलता है लेकिन ये तो किसी भी देश में हो सकता है।

अगर पिच पर बल्लेबाजों को फायदा मिल रहा है तो दोनों ही टीम को मिलेगा और अगर पिच गेंदबाजी के लिए अच्छी है तो फिर दोनों ही टीम के गेंदबाजों के लिए अच्छी होगी। कमिंस ने आगे कहा की हमने यहाँ पहले भी कई मैच खेले हैं और हमें कोई भी परेशानी नहीं हुई है।

पैट कमिंस ने ख़ारिज किया आरोपों को

पैट कमिंस की तरफ से पिच को लेकर हो रहे विवाद पर कहा की ये सब पूरी तरफ से निराधार है क्योंकि ऐसा तो है नहीं की एक टीम को एक पिच पर खिलाया गया हो और दूसरी टीम को दूसरी पिच पर। इसलिए फायदा और नुकसान जो भी होता है वो दोनों टीमों को बराबर होता है।

हमने यहाँ अहमदाबाद की पिच पर बहुत से मैच पहले भी खेले हैं और हमें किसी भी तरफ की परेशानी का सामना नहीं करना पड़ा। इसलिए ये सब हवाई बातें है और इनसे ध्यान भटकने की कोशिश और अपनी हार का ठीकरा दूसरों के सर पर फोड़ने की कौशिस मात्र है। श की है।

मैं शुभम मौर्या पिछले 2 सालों से न्यूज़ कंटेंट लेखन...

Leave a comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *