नई दिल्ली: ICICI Prudential Equity & Debt Fund – म्यूच्यूअल फंड में निवेश करके बहुत से लोग रातों रात इतना पैसा कमाई कर लेते है की उनकी गिनती भी नहीं की जा सकती और फंड की परफॉरमेंस अगर अच्छे से निकल जाए तो फिर कहना ही क्या है। ऐसा ही SIP में निवेश करने वालों के साथ में हुआ है। अभी हाल ही में आईसीआईसीआई प्रूडेंशियल इक्विटी एंड डेट फंड ने अपने ग्राहकों को अच्छा खासा रिटर्न देकर उनकी मौज कर दी है।

आईसीआईसीआई प्रूडेंशियल इक्विटी एंड डेट फंड (ICICI Prudential Equity & Debt Fund) का एयूएम 26,272 करोड़ रुपये का है और अभी लगातार काफी अच्छा प्रदर्शन कर रहा है। ऐसे में निवेशकों की मौज होनी लाजमी है। सेबी के स्कीम वर्गीकरण के अनुसार अगर हम बात करें तो इस फंड का इक्विटी एक्सपोज़र 65% -80% के बीच होता है लेकिन डेट एक्सपोजर 20% -35% के बीच में बनाये रखा जाता है।

इस कंपनी की स्थापना 03 नवम्बर 1999 को हुई थी और स्थापना के समय में किसी निवेशक के द्वारा किये गए एक लाख रूपए के निवेश को अगर पिछले महीने यानि 30 नवम्बर 2023 तक देखें तो इसने बम्पर रिटर्न दिया है जो की 29.33 लाख रुपये का होता है। इस हिसाब से इसमें ग्राहकों को 15.06% का सीएजीआर मिला है।

इसके साथ में NIFTY 50 की अगर हम बात करें तो इस अवधि में इसने 13.48% का सीएजीआर दिया है और उसका मूल्य आज के समय में 21.03 लाख रूपए होता है। इससे सीधा सीधा ये पता चलता है की कम इक्विटी एक्सपोज़र के साथ में आईसीआईसीआई प्रूडेंशियल इक्विटी एंड डेट फंड (ICICI Prudential Equity & Debt Fund) ने निफ़्टी से बेहतरीन प्रदर्शन दिखाया है।

आईसीआईसीआई प्रूडेंशियल इक्विटी एंड डेट फंड ने पिछले एक साल में बेंचमार्क से कहीं अधिक बेहतरीन प्रदर्शन किया है और इतना ही नहीं बल्कि अपने प्रतिस्पर्धियों को भी काफी पीछे छोड़ दिया है। इसके साथ ही आपको बता दें की SIP में भी अगर 10000 रूपए का मासिक निवेश अब 2.8 करोड़ रुपये पहुँच गया होफा जबकि एक्चुअल में जो निवेश की राशि है वो 28.9 लाख रुपये होती है।

इस हिसाब से आईसीआईसीआई प्रूडेंशियल इक्विटी एंड डेट फंड (ICICI Prudential Equity & Debt Fund) पर 16.12% का सीएजीआर की दर से रिटर्न ग्राहकों को मिला है। इसके साथ ही निफ़्टी फिफ्टी की तरफ से इस फंड पर 14.43% का सीएजीआर रिटर्न ग्राहकों को मिला है।

मैं शुभम मौर्या पिछले 2 सालों से न्यूज़ कंटेंट लेखन...

Leave a comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *