संसद में घुसपैठ – घर वालों से बोला सेना में होना है भर्ती और संसद में कर दिया कांड, जमकर हुई पिटाई

Written by Subham Morya

Published on:

नई दिल्ली: Major lapse in security of Parliament – संसद की सुरक्षा में बड़ी चूक देखने को मिली है और ये कोई मामूली चूक नहीं है बल्कि संसद के अंदर तक पहुंच गए थे घुसपैठिये। इसके साथ ही संसद भवन के बाहर भी ऐसी टीम के बन्दों ने विरोध प्रदर्शन भी किया था जिसमे से गिरफ्तार किये गए एक आरोपी जिसका नाम अमोल शिंदे ने अपनने घर पर दिल्ली आने से पहले कहा की वह सेना की भर्ती देखने के लिए दिल्ली जा रहा है। आपको बता दें की ये अमोल शिंदे महाराष्ट्र के लातूर जिले के चाकूर तहसील ने अंतर्गत आने वाले जारी गावं का रहने वाला है।

संसद की सुरक्षा में भारी चूक

संसद में घुसपैठ पूरी साजिस के तहत की गई है इसकी जानकारी निकल कर सामने आ रही है। संसद के बाहर विरोध प्रदर्शन करने वाले दोनों घुसपैठियों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया और पूछताछ में पता चला की इन दोनों में अमोल शिंदे के साथ में हरियाणा के जींद जिले के गांव घासोखुर्द निवासी नीलम भी शामिल है जिसको गिरफ्तार किया गया है। अमोल शिंदे 25 साल का है और हरियाणा की नीलम 42 साल की है।

इन दोनों आरोपिओं को संसद भवन के बाहर से गिरफ्तार कर लिया गया है जहां पर इन दोनों ने भारत माता की जय, जय भीम और जय भारत के नारे लगाने के साथ ही कैन खोलकर वहां पर धुंआ फ़ैलाने की कौशिश की थी। इसके साथ ही दोनों ने जोर जोर से तानाशाही नहीं चलेगी के नारे भी लगाए।

दो ने लोकसभा के अंदर किया हंगामा

बाहर से गिरफ्तार किये गए दो लोगों जिनमे अमोल शिंदे और नीलम शामिल है के अलावा सागर शर्मा और मनोरंजन डी ने लोकसभा के अंदर घुसपैठ की थी जहां ये विजिटर बन कर गए थे। सागर शर्मा और मनोरंजन डी शून्यकाल के दौरान दर्शक दीर्घा से लोकसभा में कूद गए और उन्होंने ‘केन’ से पीली गैस को फैलाते हुए नारेबाज़ी की। हालाँकि इनके ऐसा करते ही वहां मौजूद सांसदों ने इनको पकड़ लिया और ऐसा नहीं करने दिया। सांसदों ने इनकी जमकर धुलाई की और फिर पुलिस ने गिरफ़्तारी कर ली है।

पकडे गये चारों लोगों से पूछताछ में इनके दो और साथियों ने नामों का खुलासा हुआ है जिनमे से एक ललित और दूसरा विशाल है। इनमे से विशाल नमक युवक को हरियाणा के गुरुग्राम से गिरफ्तार किया गया है और इनके छटे साथी ललित को पुलिस तलाश कर रही है। इसके लिए दिल्ली पुलिस की कई टीमें तलासी अभियान चला रही है और अलग अलग स्थानों पर छापेमारी की जा रही है।

पहले से रची गई थी साजिश

कुल 6 लोगों ने मिलकर कई दिन पहले से ही संसद में घुसपैठ करने की साजिश को रच लिया था। संसद में एक बड़े सुरक्षा उल्लंघन की योजना बनाने और उसे अंजाम देने में ये कुल छह लोग शामिल थे। इनमे से फिलहाल 5 की गिरफ्तारी हो चुकी है और 1 अभी फरार चल रहा है।

आपकी जानकारी के लिए बता दें की संसद की सुरक्षा में चूक की यह घटना 2001 में संसद पर हुए आतंकी हमले की बरसी के दिन हुई है और पाकिस्तान आधारित लश्कर-ए-तैयबा और जैश-ए-मोहम्मद संगठनों के आतंकवादियों ने 2001 में आज ही के दिन संसद परिसर पर हमला किया था और उस हमने में नौ लोगों की मौत हो गई थी। आज भी पूरा देश उसको भुला नहीं पाया है।

Subham Morya

मैं शुभम मौर्या पिछले 2 सालों से न्यूज़ कंटेंट लेखन कार्य से जुड़ा हुआ हूँ। मैं nflspice.com के साथ में मई 2023 से जुड़ा हुआ हूँ और लगातार अपनी न्यूज़ लेखन का कार्य आप सबसे के लिए कर रहा हूँ। न्यूज़ लेखन एक कला है और सबसे बड़ी बात की न्यूज़ को सही ढंग से समझाना ही सबसे बड़ी कला मानी जाती है और इसी कोशिश में इसको लगातार निखारने का प्रयास कर रहा हूँ।

For Feedback - nflspice@gmail.com
Join Our WhatsApp Channel

Leave a Comment