नई दिल्ली: किसान भाई और पशु पालन करने वाले भाई कई बार इस परेशानी से जूझते है की उनकी भैंस दूध नहीं देती या फिर समय पर दूध नहीं देती। इसमें भैंस पावसती ही नहीं है इसलिए किसान भाइयों को भैंस दूध भी नहीं देती। इसलिए किसान भाई अपनी भैंस को इंजेक्शन या फिर टेबलेट देने लगते है और इससे भैंस उस वक्त तो दूध दे देती है लेकिन धीरे धीरे उसकी ये छमता ख़त्म हो जाती है।

इसलिए आज के इस आर्टिकल में आप देखेंगे की भैंस अगर पावसती नहीं है तो फिर आपको क्या करना होगा और कैसे बिना किसी टेबलेट और इंजेक्शन के आप भैंस का दूध निकाल सकते है। इसलिए इस आर्टिकल को आखिर तक जरूर पढ़ें।

भैंस दूध ना दे तो क्या करें

किसान भाइयों आप ये दो दवाओं का नाम यद् कर लिए या फिर इस न्यूज़ का स्क्रीन शूट ले लिए क्योंकि यहां जो दो दवाएं बताई गई है वो आपके बहुत ही काम आने वाली है। दोनों ही दवाएं होमियोपैथी है और इनका कोई भी साइड असर नहीं है। LAC DEFLOR 200 और SEPIA 200 को नोट कर लीजिये।

ये दो दो दवाई है इन दोनों का कोम्बिनेशन बहुत ही जबरदस्त लाभ देता है और उन किसानो को जिनकी भैंस पावसती नहीं है उनके लिए तो ये वरदान है। आपको ऐसी नाम की दवाई खरीदनी है और कंपनी कोई भी हो उससे कोई फरक नहीं पड़ता।

इस्तेमाल कैसे करना है

आपको ये दवाई इस्तेमाल करने के लिए दोनों दवाओं से एक एक ml दवाई लेनी है और जब भी आप अपनी भैंस का दूध निकलते है उससे आधा घंटे भैंस की जीभ पर डाल दीजिये। इस दवाई के असर से भैंस के शरीर के नेचुरल प्रोसेस अंदर शुरू हो जाते है और भैंस नेचुरल तरीके से ही पावसती है और फिर दूध देती है।

इसके लिए आप ये वाला वीडियो भी देख सकते है जिसमे इन दवाओं के बारे में डिटेल में बताया गया है।

मैं शुभम मौर्या पिछले 2 सालों से न्यूज़ कंटेंट लेखन...

Leave a comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *