धर्मशाला, IND vs NZ 2023 World Cup – भारत और न्यूजीलैंड के बीच में 22 अक्टूबर 2023, रविवार को एकदिवसीय वनडे मुकाबला चल रहा है और इस मुकाबले में डेरिल मिशेल की स्ट्रेट ड्राइव से खुद को बचाते समय ऑन-फील्ड अंपायर एड्रियन होल्डस्टॉक गंभीर चोट लगने से अपने आपको बचते हुये गिर पड़े।

जिस समय ये घटना हुई उस समय गेंदबाजी जसप्रित बुमरा कर रहे थे और जसप्रित बुमरा ने एक लेंथ गेंद फेंकी। उस गेंद को डेरिल मिशेल की तरफ से स्ट्रेट ड्राइव लॉन्च कर दिया गया और बोल सीधे अम्पायर की तरफ भागी। अम्पायर ने खुद को उस गेंद से बचाने के लिए एक तरफ गोता लगा दिया और जमीं पर गिर पड़े। लेकिन अम्पायर ने गिरते हुये भी गेंद पर से पानी नजरे नहीं हटाई।

देखिये अम्पायर के गिरने का वीडियो

 

View this post on Instagram

 

A post shared by ICC (@icc)

आपको बता दें की अम्पायर के पास इस तरफ की गेंदों से बचने के लिए अपना एक सुरक्षा कवच होता है लेकिन इस घटना के दौरान उन्होंने उसका इस्तेमाल नहीं किया और अपने आप को बचाने के लिए एक तरफ छलांग लगा दी। इसके बाद वो गिर पड़े लेकिन गिरने के कारन वो चोट लगने से बाल बाल बच गए।

न्यूजीलैंड ने भारत के सामने रखा है 274 रनों का लक्ष्य

इस मैच में ये खबर लिखे जाने तक न्यूजीलैंड की पारी ख़त्म हो चुकी है और भारत खेलने लग रहा है। न्यूजीलैंड ने अपनी पारी में 273 रन बनाये और भारत ने अभी तक 117 रन बनाये है। भारत के सलामी बल्लेबाज रोहित शर्मा और गिल आउट हो चुके है और विराट कोहली और श्रेयस ने कमान संभाली हुई है।

न्यूजीलैंड की तरफ से डेरिल मिशेल ने शानदार बल्लेबाजी करते हुए 127 गेंदों पर 130 रन बनाए जिसमे उन्होंने 5 छक्के मारे और 9 चके लगाए। न्यूजीलैंड की तरफ से दूसरे नंबर पर रहे रचिन रविंद्र जिन्होंने 87 गेंदों में 75 रन का योगदान दिया। दोनों ने मिलकर न्यूजीलैंड के लिए एक शानदार पारी खेली और दोनों ने मिलकर 159 रन की साझेदारी निभाई।

भारत का अगला मैच

भारत का अगला मैच 29 अक्टूबर 2023 को लखनऊ में एकाना क्रिकेट स्टेडियम में होना है जिसमे भारत इंग्लैंड के साथ में भिड़ने वाला है। इसके बाद भारत 2 नवम्बर को अगला मैच खेलेगा जिसमे भारत श्रीलंका के साथ मैच खेलेगा और ये मैच मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में खेला जायेगा।

मैं शुभम मौर्या पिछले 2 सालों से न्यूज़ कंटेंट लेखन...

Leave a comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *