आज भारत और न्यूजीलैंड का मुकाबला हिमाचल के धर्मशाला के मैदान पर हो रहा जिसमे न्यूजीलैंड ने पहले बल्लेबाजी करते हुये भारत के सामने 273 का एक बेहतरीन स्कोर खड़ा किया है। भारत इस समय गेंदबाजी कर रहा है जिसमे भारत ने ये आर्टिकल लिखे जाने तक 3 विकेट के नुकसान पर 177 रन बनाये है। भारत की और से विराट कोहली और के एल राहुल बैटिंग कर रहे है।

मोहम्मद शमी के तीन सर्वश्रेष्ठ गेंदबाजी प्रदर्शन

[short-code1]

लेकिन आज के मैच में चर्चा का विषय बने हुये है मोहम्मद शमी क्योंकि मोहम्मद शमी ने अपनी गेंदबाजी के शानदार प्रदर्शन से सबका दिल जीत लिया है। मोहम्मद शमी ने इस मैच में 5 विकेट झटक लिए और कीवियों के छक्के छुड़ा दिए। देखिये मोहम्मद शमी के 3 सबसे शानदार बल्लेबाजी वाले ICC वनडे विश्व कप के मैच जिसमे उन्होंने बल्लेबाजी के दम पर मैच में जीत दिलाई है।

4/35 भारत vs पाकिस्तान, विश्व कप 2015

मोहम्मद शमी ने अपना पहला विश्वकप मैच साल 2015 में खेला था और मैच में मोहम्मद शमी ने वेस्टइंडीज के खिलाफ तीन विकेट लेने के लिए प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया था। लेकिन उसी वर्ल्डकप में मोहम्मद शमी ने पाकिस्तान के खिलाफ अपनी गेंदबाजी का शानदार प्रदर्शन किया था। उस मैच के लिए ही मोहम्मद शमी को आज भी याद किया जाता है।

[short-code2]

पाकिस्तान के खिलाफ उस मैच में भारत की और से 50 ओवरों में 300/7 रन बनाए गए थे जिसमे विराट कोहली के शानदार शतक और सुरेश रैना और शिखर धवन के अर्धशतकों के डीएम पर भारत ने जीत हासिल की थी। मोहम्मद शमी ने यूनिस खान को विकेट के पीछे कैच कराकर भारत को पहली सफलता दिलाई और बाद में उन्होंने बीच के ओवरों में शाहिद अफरीदी और वहाब रियाज़ को आउट करके दो विकेट झटक लिए थे।

उस मैच में पाकिस्तान के बल्लेबाज मिस्बाह-उल-हक ने सबसे ज्यादा रन बनाये थे और मोहम्मद शमी की तरफ से उसको आउट करके अपनी गेंदबाजी का शानदार प्रदर्शन किया था। उस मैच में मोहम्मद शमी की गेंदबाजी ताबूत में कील ठोकने वाली साबित हुई थी।

4/40 भारत vs अफगानिस्तान, विश्व कप 2019

[short-code3]

ये मैच तो मोहम्मद शमी के आज तक के सबसे बेहतरीन विश्व कप में में रहा हिअ क्योंकि इस मैच में उन्होंने चार विकेट लिए थे और साथ में आपको जानकर हैरानी होगी की मोहम्मद शमी ने हैट्रिक भी बनाई थी। इस मैच में शमी की गेंबाजी ने अफगानिस्तान को बिलकुल किनारे पर सिमित कर दिया था।

5/54 भारत vs न्यूजीलैंड, विश्व कप 2023

धर्मशाला की धीमी पिच पर शमी को ज्यादा मदद नहीं मिली। वह फिर भी अपने पहले स्पैल में विल यंग को आउट करने में कामयाब रहे और बाद में रचिन रवींद्र को डीप में कैच कराकर एक और सफलता दिलाई। 33 वर्षीय खिलाड़ी ने डेथ ओवरों में तीन और विकेट लेने में मदद की क्योंकि कीवी टीम पारी के उस चरण में गति हासिल करने के लिए संघर्ष कर रही थी।

[short-code4]

शमी ने रिवर्स स्विंग का शानदार इस्तेमाल किया और दूसरे छोर पर बुमराह और मोहम्मद सिराज द्वारा बनाए गए दबाव का भरपूर फायदा उठाया। उनका दूसरा विश्व कप फाइव-फेर वास्तव में एक विशेष प्रदर्शन था।

मैं शुभम मौर्या पिछले 2 सालों से न्यूज़ कंटेंट लेखन...

Leave a comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *