डाकघर की जगह यहां 100 रूपए का करो निवेश, मिलेंगे पुरे 2.5 लाख, ये है स्कीम की पूरी डिटेल

Written by Subham Morya

Published on:

नई दिल्ली: आज के समय में पैसे को दोगुना करने की बहुत साड़ी योजनायें चालू है जिनमे ग्राहक अपने पैसे को निवेश करता है। खासकर नौकरी करने वाले लोग तो हमेशा ही ऐसी स्कीम के इन्तजार में रहते है जिसमे वे अपनी सैलरी से कुछ पॉज उसमे निवेश करते रहे और एक दिन बड़ा अमाउंट उनके हाथ में आ जाये।

अगर आप की सैलरी वाले बन्दे है और आप चाहते है की एक बड़ा अमाउंट एकत्रित करना है तो आपको रोजाना केवल 100 के निवेश पर मोती रकम हाथ में आ सकती है। देखिये एनएफएल स्पाइस के इस न्यूज़ आर्टिकल में हमने इस स्कीम के बारे में पूरी डिटेल के साथ में बताया है। खबर को अपने मित्रों के साथ में भी शेयर जरूर करें।

रोजाना 100 रूपए का करना होगा निवेश

सबसे पहले तो आपको पोस्ट ऑफिस की ही एक स्कीम है जिसमे रोजाना अगर आप 100 रूपए का निवेश करते हैं तो आपको 5 साल तक लगातार निवेश करने पर आपकी ये छोटी सी रकम 2.5 लाख रुपये बनकर आपको वापस मिलती है। पोस्ट ऑफिस में इस स्कीम को आवर्ती जमा योजना के नाम से जाना जाता है। आवर्ती जमा योजना को आरडी भी कहते है।

डरकघर की आवर्ती जमा योजना यानि आरडी में ग्राहकों को निवेश करने पर 6.7 फीसदी ब्याज दिया जाता है और अगर आप इस स्कीम में रोजाना 100 रूपए जमा करते हैं तो आपको 5 साल बाद पुरे ब्याज को मिलाकर 2.5 लाख रुपये मिलते है।

डाकघर की इस स्कीम में 5 साल में आपको औसत ब्याज दर के हिसाब से गणना करें तो यह 6.5 फीसदी के हिसाब से मिलता है। और पांच साल की आपकी जमा पूंजी पर आपको 32,972 रुपये का ब्याज मिलता है। इसके अलावा ब्याज और आपके द्वारा जमा की गई पूंजी को जोड़ने पर आपको 2.5 लाख रूपए का रिटर्न 5 साल बाद मिल जाता है।

डाकघर के अलावा इस स्कीम में भी मिलेगा मोटा पैसा

अब आपको दूसरी स्कीम के बारे में एनएफएल स्पाइस डॉट कॉम के इस आर्टिकल में बता देते है। आप डाकघर में निवेश करने की बजाय अगर SIP में निवेश करते है तो आपको वहां पर भी मोटा रिटर्न दिया जाता है। SIP में रोजाना 100 रूपए यानि की पुरे महीने में आपको 3000 रूपए जमा करने होते है।

इसमें आप 5 साल में 1 लाख 80 हजार रूपए जमा करते है और इस पर आपको जो ब्याज मिलता है और 12 फीसदी के हिसाब से दिया जाता है। इस हिसाब से आपको 67,459 रुपये ब्याज के रूप में मिलने वाला है। आपका जमा और ब्याज दोनों को मिलाकर आपको 5 साल बाद में 2,47,459 रुपये वापस मिलता है।

लेकिन यहाँ पर एक और बात आपको ध्यान रखनी है जो निवेश से पहले ही आपको जाननी भी बहुत जरुरी हो जाती है। डाकघर में निवेश किये गए पैसे की पूर्ण रूप से सरकार की गारंटी होती है की वो आपको हर हाल में वापस मिलेगा। लेकिन SIP में निवेश करना जोखिम का काम हो सकता है। SIP शेयर मार्किट के हिसाब से चलती है और शेयर मार्किट का उत्तर चढाव इस पर असर डालता है।

Subham Morya

मैं शुभम मौर्या पिछले 2 सालों से न्यूज़ कंटेंट लेखन कार्य से जुड़ा हुआ हूँ। मैं nflspice.com के साथ में मई 2023 से जुड़ा हुआ हूँ और लगातार अपनी न्यूज़ लेखन का कार्य आप सबसे के लिए कर रहा हूँ। न्यूज़ लेखन एक कला है और सबसे बड़ी बात की न्यूज़ को सही ढंग से समझाना ही सबसे बड़ी कला मानी जाती है और इसी कोशिश में इसको लगातार निखारने का प्रयास कर रहा हूँ।

For Feedback - nflspice@gmail.com
Join Our WhatsApp Channel

Leave a Comment