Flipkart Big Diwali Sale – दिवाली के त्योहार पर सभी ऑनलाइन सामान बेचने वाली कंपनियों की तरफ से अपनी सेल शुरू कर दी गई है और लोगों को जी भरके शॉपिंग करने का मौका मिल रहा है। ऐसे में आईफोन कैसे पीछे रहने वाला है। आईफोन ने भी सेल शुरू होते ही धमाकेदार एंट्री मारी और ग्राहकों का दिल जीत लिया।

Flipkart Big Diwali Sale के शुरू होते है iPhone 14 अब भारी डिस्काउंट के साथ में ग्राहकों के लिए उपलब्ध है और जो लोग iPhone के दीवाने हैं उनके लिए ये किसी तोहफे से कम नहीं है। यदि आप iPhone 14 पाने का इंतजार कर रहे हैं तो अब समय आ गया है इसकी खरीदारी का क्योंकि Flipkart Big Diwali Sale में ये आपको 14,901 रुपये के फ्लैट डिस्काउंट के साथ में अब मिलने वाला है।

आपको इसके अलावा और भी बेहतरीन खरीदारी का मौका मिल सकता है जब आप अपने पुराने हो चुके iPhone को एक्सचेंज में देकर इस फ़ोन की खरीदारी करेंगे। क्योंकि एक्सचेंज करने पर ये iPhone 14 आपको और भी कम कीमत में मिलेगा।

Flipkart Big Diwali Sale में iPhone 14 सस्ते में

Flipkart Big Diwali Sale में iPhone 14 अपने 128GB के वैरिएंट में भारी डिस्काउंट पर मिल रहा है। ये वैरिएंट 14,901 रुपये के फ्लैट डिस्काउंट पर सेल में ग्राहकों के लिए उपलब्ध है। iPhone 14 128GB में फ़िलहाल सेल के चलते केवल 54,999 रुपये में ग्राहकों के लिए उपलब्ध है लेकिन इसकी बिना सेल के कीमत 69,900 रुपये है।

इसके साथ ही iPhone 14 की SBI Card के जरिये खरीदारी करने वाले ग्राहकों को और भी अधिक फायदा होने वाला है क्योंकि SBI Card की तरफ से भी 10 फीसदी का तुरंत कैशबैक का ऑफर दिया जा रहा है। इसके अलावा जो ग्राहक Axis Bank के कार्ड से iPhone 14 की खरीदारी करेंगे तो उनको भी 5 फीसदी का कैशबैक इस सेल में दिया जा रहा है ल

पुराने फ़ोन के एक्सचेंज पर भी मिलेगा फायदा

Flipkart Big Diwali Sale में iPhone 14 की खरीदारी करते समय आप अपने पुराने iPhone को एक्सचेंज भी कर सकते है। इससे आपको आपके फ़ोन की हालत के हिसाब से भी काफी बेहतरीन ऑफर मिल सकता है। इसके लिए आपको फ्लिपकार्ट में चल रही सेल में जाकर अपने फ़ोन का एक्सचेंज ऑफर चेक करना होगा। वहां आपको आपके पुराने फ़ोन की कीमत भी बता दी जाएगी और बाकी आपको कितने रूपए और देने होंगे नए iPhone 14 के लिए वो भी बता दिया जायेगा।

iPhone 14 की विशेषताएं

पिछले साल कंपनी ने अपने iPhone 14 को भारत में लांच किया था और इसके iPhone 14, iPhone 14 Plus, iPhone 14 Pro और iPhone 14 Pro Max मॉडल बाजार में उपलब्ध है। iPhone 14 को कुछ बदलाव के साथ में भारतीय बाजार में लांच किया गया था जिनमे प्रोसेसर को भी बेहतरीन बनाया गया था और इसकी डायनामिक आइलैंड नॉच डिज़ाइन भी लोगों को काफी पसंद आई है।

कंपनी की तरफ से अपने iPhone 14 के कमरे को लेकर भी बदलाव किये गए थे। फ्रंट कैमरे की बात करें तो iPhone 13 और iPhone 14 दोनों ही 12 मेगापिक्सल कैमरे पर निर्भर हैं। दोनों के बीच मुख्य अंतर यह है कि iPhone 14 में iPhone 13 के Æ’/2.2 अपर्चर की तुलना में Æ’/1.9 अपर्चर है। इससे नए फोन को अधिक रोशनी देने में मदद मिलती है। iPhone 14 पहली बार अपने फ्रंट कैमरे में ऑटो-फोकस फीचर भी दिखाता है।

मैं शुभम मौर्या पिछले 2 सालों से न्यूज़ कंटेंट लेखन...

Leave a comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *