ISRAEL-HAMAS WAR: अमेरिकी राष्ट्रपति जो बिडेन ने तेल अवीव की यात्रा की और हमास के द्वारा किये गए अभी तक के सबसे घातक आतंकी हमले के गुस्से में उबल रहे इज़राइल को सताया की अमेरिका ने 11 सितम्बर को ट्विन टावर पर हुए हमले के बाद गुस्से में जो किया था वो इज़राइल को नहीं दोहराना चाहिए। उस समय हमारे अंदर गुस्सा था और गुस्से में सब हुआ लेकिन इज़राइल को वही चीजें दोबारा नहीं दोहरानी चाहिए।

जो बिडेन के इस बयान से पहले उन्होंने इज़राइल के द्वारा किये गए हमले को लेकर भी बयान दिया था जिसमे उन्होंने इज़राइल को क्लीन चिट दी थी और कहा था की दूसरी टीम यानि की हमास की तरफ से भी तो ऐसा ही किया गया था। इसके साथ ही अमेरिका के राष्ट्रपति जो बिडेन ने दुनिया के सभी देशो से कहा की कोई भी देश इन दोनों देशों के झगडे में शामिल ना हो। आपको बता दें की कल इज़राइल ने गाजा के एक अस्पताल पर हवाई हमला क्र दिया था जिसमे सैकड़ों की संख्या में लोग मारे गए।

राष्ट्रपति जो बिडेन ने कहा की इस योध को यहीं ख़त्म करके आगे बढ़ना चाहिए और इज़राइल को भी मैंने कहा है की गाजा के लोगों को सहायता की जरुरत है और इज़राइल को उनकी सहायता करनी चाहिए। गाजा के लोगों को भोजन, पानी, दवा, आश्रय की आवश्यकता है और इज़राइल को इस समय उनकी मदद करनी चाहिए। इज़राइल को गाजा के लोगों की सहायता करनी चाहिए। हम ये नहीं कह रहे की हमास की सहायता करो।

जो बिडेन की बात से इज़राइल इस बात पर सहमत हुआ कि मानवीय सहायता मिस्र से गाजा तक पहुंचनी शुरू हो सकती है। लेकिन इसमें इज़राइल की तरफ से ये भी कहा गया की यदि गाजा के लोगों की सहायता को हमास रोकने की कोशिश करता है या फिर सहायता को चुरा लेता है तो फिर ये समझा जायेगा की हमास को गाजा के लोगों की भी कोई चिंता नहीं है।

बिडेन ने गाजा और वेस्ट बैंक दोनों में मानवीय सहायता के लिए 100 मिलियन डॉलर की नई फंडिंग की घोषणा की। उन्होंने कहा कि अधिकांश फ़िलिस्तीनी हमास नहीं हैं और हमास फ़िलिस्तीनी लोगों का प्रतिनिधित्व नहीं करता है। उन्होंने कहा, “हमास गाजा में निर्दोष, मासूम परिवारों को मानव ढाल के रूप में इस्तेमाल करता है।”

मैं शुभम मौर्या पिछले 2 सालों से न्यूज़ कंटेंट लेखन...

Leave a comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *