Jio New Recharge Plan – जिओ का नया 365 दिन वाला धांसू प्लान आया, भर भर के 5G डेटा और OTT भी फ्री में

by Vinod Yadav
0 comments
Jio New Recharge Plan

नई दिल्ली: Jio New Recharge Plan – जिओ हमेशा से अपने गरकों की पसंद का ख्याल रखती है और उसी के अनुसार आने रिचार्ज प्लान मार्किट में उतारती है। लोगों को जिओ के प्लान बहुत भा रहे है। इसी के चलते जिओ ने अपने ग्राहकों के लिए 365 दिन की वैलिडिटी वाला एक नया धांसू रिचार्ज प्लान पेश कर दिया है।

जिओ के इस नए प्लान में पुरे 365 दिन की वैलिडिटी को ग्राहकों को मिलती ही है साथ में अनलिमिटेड 5G डेटा भी ग्राहकों को दिया जा रहा है। इतना ही नहीं कंपनी की तरफ से अपने ग्राहकों को बेहतरीन OTT प्लेटफार्म का एक्सेस भी फ्री में दिया जा रहा है जिस पर ग्राहक भर भर के मनोरंजन कर पायेंगे।

जिओ के दो नए रिचार्ज प्लान लांच

जिओ ने अपने ग्राहकों के लिए दो नए प्लान लांच किये हैं और दोनों में ही एक से बढ़कर एक बेहरीन ऑफर ग्राहकों को दिए जा रहे है। इनमे से एक प्लान 2999 रूपए में ग्राहकों के लिए उपलब्ध किया गया है और दूसरा प्लान 3662 रूपए में ग्राहकों के लिए शुरू किया गया है। दोनों ही प्लानों में ग्राहकों को बेहरीन ऑफर जिओ की तरफ से दिए जा रहे है।

जिओ का 2999 रूपए वाला प्लान

जिओ के 2999 रूपए वाले प्लान में ग्राहकों को पुरे एक साल यानि 365 दिनों की वैलिडिटी दी जा रही है और इसके साथ ही इस प्लान के रिचार्ज करने पर ग्राहकों को 23 दिन की अतिरक्त वैलिडिटी भी जिओ की तरफ से मिलती है।

banner

इस प्लान में ग्राहकों को रोजाना 2.5GB 5G डेटा इस्तेमाल करने के लिए दिया जाता है जो की काफी ज्यादा होता है। इसके अलावा ग्राहक इस प्लान में अनलिमिटेड कालिंग और 100 Free SMS का मजा भी रोजाना ले सकते है। ग्राहकों को इस प्लान में कमपनी की तरफ से OTT Platform का सब्सक्रिप्शन भी मुफ्त में दिया जा रहा है जिसमे ग्राहक Jio सिनेमा, Jio TV, Jio Cloud आदि का फ्री में मजा ले सकते है।

जिओ का 3662 रूपए वाला प्लान

जिओ के 3662 रूपए के रिचार्ज प्लान में ग्राहकों को 2999 वाले प्लान की तरह ही पुरे 365 दिन यानि एक साल की वैलिडिटी दी जाती है। इस रिचार्ज प्लान में पुरे साल के लिए ग्राहकों को 912.5GB डेटा दिया जा रहा है जिसको ग्राहक जब चाहे तब इस्तेमाल कर सकते है।

जिओ के इस प्लान में ग्राहकों को इंटरनेट डेटा 5G स्पीड के साथ में मिलता है जिसमे बहुत अधिक इंटरनेट की स्पीड मिलती है। इसके अलावा जिओ की तरफ से सभी नेटवर्क पर अनलिमिटेड कालिंग की सुविधा के साथ साथ रोजाना 100 SMS भी ग्राहकों को कंपनी की तरफ से मुफ्त में दिए जा रहे है।

2999 वाले रिचार्ज प्लान की तरफ से जिओ के इस प्लान में भी ग्राहकों को OTT Platform का एक्सेस फ्री में दिया जा रहा है जिसमे ग्राहक जिओ के Jio सिनेमा, Jio TV, Jio Cloud के अलावा सोनी लिव, ज़ी5 का मजा भी फ्री में ले सकते है।

You may also like

Leave a Comment

The latest news as well as information related to farming is published daily on the NFLSpice website. Hope you all will like the information given on the website. If you have any complaint or want to give any suggestion, you can contact us by going to the Contact Us section. We will reply you ASAP.

Edtior's Picks

Latest Articles

© Copyright 2023, All Rights Reserved  |  NFLSpice.com

Designed & Managed By Shanvi Web Media, B77, CHT, Rewari, Haryana 123102