Kisan Vikas Patra Scheme: भारत सरकार की तरफ से देश के नागरिकों के लिए बहुत सारी योजनाओं का सञ्चालन किया जा रहा है जिनके जरिये देश के लोगों को बहुत अधिक लाभ मिलता है। ऐसी ही एक स्कीम किसान विकास पात्र है जो भारत की सरकार की तरफ से देश के नागरिकों को बेहतरीन लाभ प्रदान करने के लिए शुरू की गई है।

इस स्कीम में निवेश करने पर ग्राहकों को पैसा डबल होकर मिलता है। ये स्कीम एक छोटे निवेश वाली स्कीम है जिसमे एक निश्चित अवधी के लिए पैसे को निवेश किया जाता है और निश्चित अवधी के बाद में ग्राहकों को पैसा डबल रिटर्न के तौर पर मिलता है।

सरकार की तरफ से इस स्कीम में निवेश करने पर ग्राहकों को निवेश की गई राशि पर 7.5 फीसदी के हिसाब से ब्याजदर दी जाती है यानि की काफी मोटा ब्याज का पैसा आपो मिलने वाला है। इसके साथ ही इस स्कीम में कौन कौन निवेश कर सकते है और इसके बाकि के क्या क्या लाभ ग्राहकों को दिए जाते है इसके बारे में आगे जानते है।

किसान विकास पत्र स्कीम में पात्रता नियम क्या हैं?

किसान विकास पत्र स्कीम में निवेश करने के लिए कुछ जरुरी शर्तों को ग्राहकों को पूरा करना होता है। निवेश करने वाला व्यक्ति भारत का स्थाई नागरिक होना चाहिए। दूसरे देशों के नागरिकों के लिए ये स्कीम नहीं चलाई जा रही है। इसके साथ ही निवेश करने वाले व्यक्ति की आयु कम से कम 18 साल की होनी अनिवार्य है।

किसान विकास पत्र स्कीम में कितना निवेश कर सकते है?

किसान विकास पत्र स्कीम में आप केवल 1 हजार रूपए से भी अपना खाता खुलवा सकते है। इसके अलावा आप इस स्कीम में 100 के गुणांक में कितनी भी रकम निवेश कर सकते है। इसके लिए आपको सर्टिफिकेट खरीदने होते है। आप 1 हजार से लेकर 100 के गुणांक में कितने के भी सर्टिफिकेट खरीदारी कर सकते है।

इस स्कीम में 10 साल के लिट्ये निवेश करने की समय अवधी निर्धारित की गई है। 10 साल की अवधी पूरी होने के बाद में ग्राहकों को पैसा तिरुन के रूप में डबल होकर मिलता है। अभी मौजूद समय में ग्राहक 1 हजार, 5 हजार, 10 हजार और 50 हजार रूपए ता के सर्टिफिकेट खरीदकर अपना निवेश शुरू कर सकते है।

किसान विकास पत्र स्कीम में निवेश कैसे होगा?

अगर आप किसान विकास पत्र स्कीम में निवेश करना चाहते है तो आपको बैंक या फिर डाकघर जाना होगा और वहां जाकर आपको किसान विकास पत्र स्कीम का आवेदन फार्म भरकर और उसके साथ में जरुरी दस्तावेज जैसे आधार कार्ड, स्थाई निवेश प्रमाण पत्र, पैन कार्ड आदि की फोटो कॉपी को सलंग्न करना है।

इसके बाद आपको फार्म में भरी सभी जानकारियों को ठीक से चेक करना है और फार्म जो जमा करवा देना है। इसके साथ ही आपको जितने रूपए निवेश करने है वो भी फार्म में भरने है और पैसे भी जमा करवाने होंगे। पैसे जमा होने के बाद में आपको किसान विकास पत्र स्कीम का सर्टिफिकेट दे दिया जाता है।

किसान विकास पत्र स्कीम के लाभ क्या क्या है?

किसान विकास पत्र स्कीम में सबसे बड़ा लाभ तो यही मिलता है की आपका पैसा डबल होकर आपको वापस मिलता है। इसके अलावा आपको बता दें की इस स्कीम में आप 2 या फिर 3 लोगों के साथ मिलकर भी निवेश कर सकते है। इस स्कीम में कम आयु के बच्चे भी निवेश कर सकते है लेकिन वे अपने माता पिता के संरक्षण में रहकर ही निवेश कर सकते है।

किसान विकास पत्र स्कीम स्कीम में ग्राहकों को अच्छा खासा रिटर्न सरकार की तरफ से दिया जाता है और सरकार के द्वारा चलाई जा रही स्कीम होने के कारण आपके द्वारा निवेश की गई राशि और इसका रिटर्न पूर्ण रूप से सुरक्षित रहता है। अगर आप अपने निवेश की गई राशि को बीच में ही वापस पाना चाहते है तो इसके लिए 2 साल और 6 महीने की सीमा तय की गई है और आपको इस तय सीमा के बाद ही अपने किसान विकास पत्र स्कीम के तहत निवेश की गई आपकी राशि वापस दे दी जाती है।

मैं शुभम मौर्या पिछले 2 सालों से न्यूज़ कंटेंट लेखन...

Leave a comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *