केएल राहुल ने रणजी मैच में 337 रन बनाकर रचा इतिहास

Written by Subham Morya

Published on:

नई दिल्ली: केएल राहुल ने वनडे विश्व कप के दौरान भारत के लिए शानदार योगदान दिया था और उन्होंने बल्लेबाजी के साथ-साथ विकेट कीपिंग में भी काफी अच्छा प्रदर्शन किया था, इसके बाद से उनकी खूब तारीफ हुई थी और फाइनल मैच में भी उन्होंने अच्छी पारी खेली थी, जब सभी बल्लेबाज एक के बाद एक पवेलियन की तरफ जा रहे थे, तो उन्होंने एक छोर संभाले रखा और अर्धशतकीय पारी खेली।

केएल राहुल के प्रदर्शन के बाद से उन्हें साउथ अफ्रीका के खिलाफ होने वाली वनडे सीरीज के लिए कप्तान नियुक्त किया गया है तथा टेस्ट मैच में भी उन्हें विकेटकीपर बल्लेबाज के तौर पर चुना गया है, क्योंकि फिलहाल अभी ऋषभ पंत चोट से जूझ रहे हैं, ऐसे में केएल राहुल विकेट कीपिंग कर सकते हैं।

टेस्ट क्रिकेट में विकेट कीपर बल्लेबाज के तौर पर जबसे उनका सेलेक्शन हुआ है, तब से 2014-15 में खेले गए रणजी मैच में उनके उस पारी को याद किया जा रहा है, जिसमे उन्होंने चौक छक्को की झड़ी लगा दी थी और 337 रन की पारी खेली थी।

रणजी मैच में केएल राहुल ने बनाए 337 रन

टीम इंडिया के बल्लेबाज केएल राहुल ने साल 2014-15 में रणजी मैच के दौरान उत्तर प्रदेश के खिलाफ 337 रनों की पारी खेली थी। इस पारी के दौरान उन्होंने 448 गेंद का सामना किया था, जिसमें उन्होंने 147 चौके और चार छक्के लगाए थे और उसके बाद से उन्होंने भारत में भी अपनी जगह बनाई थी।

केएल राहुल पहले भी भारत के लिए ओपनिंग कर चुके हैं श, लेकिन इस बार वह अलग भूमिका में नजर आएंगे और वह विकेट कीपिंग करते हुए नजर आ सकते हैं तथा उनका बल्लेबाजी क्रम भी बदल सकता है और वह पांचवें या छठवें नंबर पर बल्लेबाजी करने के लिए आ सकते हैं।

केएल राहुल ने टेस्ट मैच में अपनी सबसे बेहतरीन पारी इंग्लैंड के खिलाफ खेली थी, जब उन्होंने 199 रन बनाए थे, लेकिन वह एक रन से दोहरे शतक से चूक गए थे, इसके अलावा वह इंग्लैंड के खिलाफ ही 145 रन की पारी खेल चुके हैं और यह पारी उन्होंने इंग्लैंड में खेली थी।

Subham Morya

मैं शुभम मौर्या पिछले 2 सालों से न्यूज़ कंटेंट लेखन कार्य से जुड़ा हुआ हूँ। मैं nflspice.com के साथ में मई 2023 से जुड़ा हुआ हूँ और लगातार अपनी न्यूज़ लेखन का कार्य आप सबसे के लिए कर रहा हूँ। न्यूज़ लेखन एक कला है और सबसे बड़ी बात की न्यूज़ को सही ढंग से समझाना ही सबसे बड़ी कला मानी जाती है और इसी कोशिश में इसको लगातार निखारने का प्रयास कर रहा हूँ।

For Feedback - nflspice@gmail.com
Join Our WhatsApp Channel

Leave a Comment