नई दिल्ली: Mutual Fund – आज के समय में पैसा सभी कमाना चाहते है लेकिन निवेश करने का सही तरीका मालूम नहीं रहने के कारण बहुत से लोग नुकसान उठा लेते है। लेकिन अगर एक पूरी योजना के साथ में निवेश किया जाते तो तगड़ी कमाई करना कोई मुश्किल काम नहीं है। आप योजना बनाकर अपने एक लाख को एक करोड़ तक पहुंचा सकते है। बस आपको समय का सही उपयोग करना होता है।

म्युचुअल फंड में निवेश करना हालाँकि जोखिम वाला कार्य होता है लेकिन इसमें भी योजना के अनुसार काम किया जाए तो आप लॉन्ग टर्म्स में अच्छा खासा मुनाफा कमाई कर सकते है। चलिए आज के इस आर्टिकल में हम जानते है की आखिर 1 लाख के निवेश से अगर हम करोड़ों की कमाई करना चाहे तो उस सफर को हम कैसे आसानी के साथ में पूरा कर सकते है।

समय अवधी है बहुत महत्वपूर्ण

अगर आप म्यूच्यूअल फंड में एक लाख का निवेश कर रहे है तो आपको सबसे पहले इस बात का ध्यान रखना होगा की आपको एक लम्बे समय के लिए अपना निवेश करना होगा है और उसके साथ में आपको ये भी ध्यान रखना होगा की आपको केवल उन्ही फंड का चुनाव करना होगा जिन्होंने हमेशा 21 फीसदी से अधिक का रिटर्न दिया हो।

21 फीसदी सालाना का रिटर्न देने वाले म्यूच्यूअल फंड और आपके लम्बे समय का इन्तजार दोनों मिलकर आपके 1 लाख से एक करोड़ के सफर को आसानी से पूरा करने में आपकी मदद करते है। इसमें आपको कम से कम 25 साल के लिए निवेश करके छोड़ना होता है। लम्बे समय अवधी के निवेश पर आपकी जमा पूंजी में लगातार बढ़ौतरी करती रहती और और सालाना मिलने वाला 21 फीसदी रिटर्न आपकी इसमें मदद करता है।

आपने जो 1 लाख का निवेश किया है वो हर साल 21 फीसदी के हिसाब से बढ़ता रहता है और हर साल उस बढे हुए पर फिर से 21 फीसदी आपको रिटर्न मिलता रहता है और इस तरीके से 25 साल में आपके द्वारा म्यूच्यूअल फंड में निवेश किया गया 1 लाख रुपया 1 करोड़ तक आसानी से पहुंच जाता है।

अलग अलग म्यूच्यूअल फंड का करें इस्तेमाल

आपको बता दें की ज्यादातर ये देखने में मिलता है की लोग अपने पुरे पैसे को हमेशा एक ही फंड में लगा देते है और ये उनकी सबसे बड़ी गलती होती है। इसमें एक फंड के सहारे ही आपकी नाव चलती है जो आपको कभी भी किसी भी समयमे डुबो भी सकती है। इसलिए इसमें अपने निवेश की राशी को छोटे छोटे टुकड़ों में बांट कर 21 फीसदी तक रिटर्न देने वाले अलग अलग फंड में निवेश करें। इससे जोखिम नहीं रहता है और आसानी से आपको 1 करोड़ तक पहुंचने में मदद मिलेगी।

पिछले 5 साल में 21 फीसदी रिटर्न देने वाले म्युचुअल फंड

पिछले 5 सालों का अगर रिकॉर्ड देखा जाए तो इसमें बहुत से ऐसे फंड है जिन्होंने अपने निवेशकों को 21 फीसदी या फिर इससे अधिक रिटर्न दिया है और इस कारण से वे आज मौजूदा समय में निवेशकों की पहली पसंद बने हुए है। चलिए जानते है कुछ पॉपुलर फंड के बारे में जिन्होंने अपने निवेशकों को मालामाल किया है।

इनमे सबसे पहला नाम आता है Nippon India Growth Fund का जिसमे ग्राहकों ने निवेश करके पिछले कुछ सालों में 25 फीसदी तक का रिटर्न आसानी से पाया है और इस कारण से लोग अब इसमें निवेश करने में भरोसा करने लगे हैं। आज Nippon India Growth Fund निवेशकों के लिए एक भरोसा बन चूका है और सभी ये जानते है की इस फंड में निवेश करना मुनाफा ही देने वाला है।

इसके बाद नाम आता है फ्रेंक्लिन इंडिया प्राइम फण्ड और एचडीएफसी टॉप 100 फण्ड का जिन्होंने भी कम समय में अपने ग्राहकों को 21 फीसदी से अधिक रिटर्न देकर मालामाल बनाया है और आज लोग इनमे अपने पैसे को निवेश कर रहे है। इन म्यूच्यूअल फंड ने लोगों की कम पूंजी को पिछले कुछ सालों में बेहतरीन तरीके से बढ़ाया है।

इनके अलावा Nippon India Vision Fund और HDFC Flexi Cap Fund में निवेश करना भी पिछले सालों में काफी अच्छा रहता है और इन दोनों म्यूच्यूअल फंड ने भी पिछले कुछ सालों में काफी बेहतरी प्रदर्शन किया है। इनमे HDFC Flexi Cap Fund ने तो ग्राहकों को पिछले 5 सालों के रिकॉर्ड के अनुसार 22 फीसदी से अधिक का रिटर्न दिया है है जिससे आज लोगों में एक अलग ही उम्मीद है की इसमें पैसा निवेश करने पर उनको अच्छी खासी रकम एक लम्बे समय के निवेश पर मिलने वाली है।

मैं शुभम मौर्या पिछले 2 सालों से न्यूज़ कंटेंट लेखन...

Leave a comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *