PPF Scheme – आज के समय में बहुत सी स्कीम ऐसी है जिनमे निवेश करके आप मोटा पैसा हासिल कर सकते हो। बच्चों के लिए भी एक ऐसी स्कीम मौजूदा समय में चलाई जा रही है जिसमे अगर आपने अपने बच्चे के नाम से खाता खुलवाकर हर महीने 500 रूपए का निवेश शुरू कर दिया तो आपका बच्चा आने वाले समय में लखपति बन सकता है।

माता पिता के लिए ये स्कीम वरदान से कम नहीं है क्योंकि इस स्कीम में बच्चों के भविष्य के लिए निवेश करके आने वाले समय में ये पैसा उनकी शिक्षा में लगा सकते है ताकि वे आसानी से उच्च शिक्षा हासिल कर सके। इस स्कीम में भारत का कोई भी नागरिक अपने बच्चों का निवेश करवा सकता है। चलिए जानते है इस स्कीम के बारे में –

बच्चों के लिए कौन सी स्कीम है

आज के इस आर्टिकल में हम जिस स्कीम की बात कर रहे है उसमे आप अपने बच्चे के नाम से हर महीने केवल 500 रूपए जमा करके एक निश्चित अवधी के बाद में लाखों रूपए उसके नाम से जमा कर सकते है और उस जमा पैसे पर रिटर्न भी काफी अधिक मिल रहा है। ये पॉपुलर स्कीम पीपीएफ स्कीम है जिसमे आप अपने बच्चे का खाता खुलवा सकते है।

कितने समय में मिलेंगे लाख रूपए

पीपीएफ स्कीम में अगर आप हर महीने अपने बच्चे के नाम से खाता खुलवाकर निवेश करते है तो आपको ये निवेश 15 साल तक करना होता है और 15 साल के बाद में मच्योरिटी के समय में इस स्कीम के जरिये आपके बच्चे को ढेर सारा पैसा मिलता है। उस पैसे का बच्चे अपनी पढाई में आसानी के साथ में इस्तेमाल करके आगे चलकर बड़े आदमी बन सकते है।

स्कीम में निवेश करने की मिनिमम आयु निर्धारित नहीं की गई है इसलिए आपका बच्चा कितने साल का है इससेकोई फर्क नहीं पड़ता है। हर महीने 500 रूपए अगर आप जमा करेंगे तो 15 साल के बाद में आके द्वारा अपने बच्चे के नाम से निवेश की गई कुल राशि 90 हजार रूपए की हो जाती है। यानि आपने कुल निवेश 15 साल में अपने बच्चे के नाम से 90 हजार का करना होता है।

इस 90 हजार के निवेश पर आपको 15 साल में ब्याज के रूप में 72 हजार 728 रूपए दिए जाते है। 15 साल के बाद में आपके बच्चे को मच्योरिटी के समय में इस स्कीम के जरिये कुल 1 लाख 62 हजार 728 रूपए का रिटर्न दिया जाता है जिस पैसे को आप कहीं भी खर्च कर सकते है।

मैं शुभम मौर्या पिछले 2 सालों से न्यूज़ कंटेंट लेखन...

Leave a comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *