जयपुर: राष्ट्रीय राजपूत करणी सेना के अध्यक्ष सुखदेव सिंह गोगामेड़ी की हत्या में शामिल शूटरों की पहचान कर ली गई है। इन हत्यारों में एक हरियाणा के महेंद्रगढ़ का रहने वाला नितिन फौजी और दूसरा राजस्थान के मकराना का रहने वाला रोहित राठौर हैं। दोनों की जल्द से जल्द गिरफ्तारी करने के लिए राजस्थान पुलिस अलग अलग स्थानों पर दबिश दे रही है ताकि शूटरों को गिरफ्तार किया जा सके।

जयपुर पुलिस कमिश्नर बीजू जार्ज जोसफ के अनुसार अभी तक केवल शूटरों को चिन्हित किया गया है और उनकी गिरफ्तारी नहीं हुई है। गिरफ्तार करने के लिए कई जगहों पर तलाश अभियार चलाये जा रहे है। आपको बता दें की बाईट मंगलवार को राष्ट्रीय राजपूत करणी सेना के अध्यक्ष सुखदेव सिंह गोगामेड़ी की उनके घर में ही तीन लोगों ने गोली मारकर हत्या कर दी थी।

आज पूरा राजस्थान बंद

राष्ट्रीय राजपूत करणी सेना के अध्यक्ष सुखदेव सिंह गोगामेड़ी की हत्या के चलते आज पुरे राजस्थान में बंद का एलान किया गया है। राजस्थान पुलिस की तरफ से इसको लेकर बयान भी जारी किया गया है जिसमे उन्होंने जनता से अपील की है की शांति बनाये रखें। किसी भी तरफ की फेक न्यूज़ पर भरोसा ना करे और कोई भी संदिग्ध गतिविधि के चलते पुलिस को इसकी सूचना दें।

अधिकारीयों को भी मेल के जरिये दिशानिर्देश जारी किये गए हैं जिनमे कहा गया है कि आप अपने-अपने क्षेत्र में निगरानी रखें और राज्य/जिलों की सीमा एवं प्रमुख स्थलों पर अच्छे से नाकाबंदी करे। इसके साथ ही पुलिस को दंगा निरोधक उपकरणों के साथ में तैयार रहने को भी कहा गया है ताकि कोई भी दंगा होने की स्थिति में उससे निपटा जाए। इसके साथ ही सोशल मीडिया पर भी निगरानी रखने को कहा गया है और कोई भी आपत्ति जनक पोस्ट दिखाई देने के चलते उसको तुरंत हटाने और उचित कार्यवाही करने के आदेश भी जारी किये गए हैं।

ऐसे पहले लॉरेस बिश्नोई गैंग के संपत नेहरा ने दी थी धमकी

राष्ट्रीय राजपूत करणी सेना के अध्यक्ष सुखदेव सिंह गोगामेड़ी की हत्या के बाद करणी सेना की तरफ से हत्यारों को देखते ही गोली मरने के आदेश की मांग की है। गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई गिरोह से जुड़े रोहित गोदारा ने सोशल मीडिया पर आकर सुखदेव सिंह गोगामेड़ी की हत्या की जिम्मेदारी ली है। गोली से घायल होने के बाद गोगामेड़ी को पास के अस्पताल ले जाय गया था जहां पर उनकी मौत हो गई।

लॉरेस बिश्नोई गैंग के संपत नेहरा ने इससे पहले भी राष्ट्रीय राजपूत करणी सेना के अध्यक्ष सुखदेव सिंह गोगामेड़ी को जान से मारने की धमकी दी थी। इसको लेकर गोगामेड़ी की तरफ से जयपुर पुलिस को सूचित भी किया गया था। गोगामेड़ी की हत्या के बाद करणी सेना और गोगामेड़ी के समर्थकों ने अपराधियों की गिरफ्तारी की मांग करते हुए जयपुर, जोधपुर, अलवर, चूरू, उदयपुर में तेज विरोध प्रदर्शन किया। घटना के बाद राजस्थान के राज्यपाल कलराज मिश्र ने राजस्थान की पुलिस से अपराधियों के खिलाफ कड़ी और प्रभावी कार्रवाई करने के निर्देश दिए और जल्द से जल्द उनकी गिरफ्तारी करने के निर्देश दिए है।

मैं शुभम मौर्या पिछले 2 सालों से न्यूज़ कंटेंट लेखन...

Leave a comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *