नई दिल्ली: Ration Card Holders के लिए एक बड़ी खबर आ रही है और सरकार की तरफ से ये सपष्ट कर दिया गया है की सभी राशन कार्ड धारकों को अब अपने Ration Card की eKYC करवानी जरुरी है। सरकार के इसके लिए पहले भी आदेश जारी कर रखें है लेकिन इसके बावजूद अभी तक केवल 80 फीसदी लोगों ने ही अपने Ration Card की eKYC का काम पूर्ण करवाया है।

आपको बता दें की जो लोग अपने Ration Card को अपने आधार कार्ड के साथ में लिंक नहीं करेंगे और eKYC नहीं करवाएंगे उनको सरकार की तरफ से मिले रहे गेहूं और चावल यानि की राशन का लाभ नहीं दिया जायेगा इसलिए सही राशन कार्ड धारकों को ये काम समय से पहले जरूर करवा लेना चाहिए। अभी सरकार की तरफ से मौका दिया जा रहा है लेकिन बाद में हो सकता है की सरकार eKYC करवाने का मौका ना दे और फिर आपको परेशानी का सामना करना पड़ सकता है।

31 दिसंबर 2023 eKYC की आखिरी तारीख

सरकार की तरफ से पहले Ration Card धारकों के लिए 30 नवम्बर 2023 तक eKYC करवाने की तारीख निर्धारित की थी लेकिन इसको अब बढाकर 31 दिसंबर 2023 कर दिया गया है। इसमें में सभी Ration Card Holders को अपने राशन कार्ड की eKYC का काम समय रहते पूर्ण करवा लेना चाहिए। Ration Card की eKYC करवाते समय राशन कार्ड की सभी जानकारी को आधार कार्ड के अनुसार ठीक किया जाए रहा है और उसका मिलान भी किया जा रहा है ताकि आगे चलकर किसी भी प्रकार की दिक्कत का सामना ना करना पड़े।

सरकार की तरफ से बधाई गई Ration Card eKYC की तारीख इस समय देश के लोगों के लिए एक सुनहरे मौके से कम नहीं हैं। आपको बता दें की सरकार की तरफ से PM Kisan Yojana में भी यही प्रणाली शुरू की गई थी और अब जिन किसानो ने eKYC पूरी नहीं करवाई उनको सरकार की तरफ से योजना का लाभ नहीं दिया जा रहा है। इससे आपको ये अंदाजा होना चाहिए की सरकार अब Ration Card Holders के लिए भी आगे चलकर कुछ ऐसा ही फैसला ले सकती है।

केवल पात्रों को ही मिलेगा लाभ

सरकार की तरफ से मिल रहे फ्री राशन जिसमे गेहूं चावल चना आदि शामिल है का लाभ इस समय देश के लगभग 80 करोड़ लोग लेने लग रहे है। सरकार की तरफ से अब राशन कार्ड की eKYC करवाने का मतलब साफ है की केवल जरूरतमंदों को ही राशन कार्ड के तहत मिलने वाली सुविधाओं का लाभ दिया जायेगा। बाकि लोगों को इसका लाभ नहीं मिलेगा।

सरकार की तरफ से Ration Card eKYC करवाने के बाद से अपात्र लोगों की छटनी की जायेगी जिसमे केवल पात्र लोगों को ही सूचि में शामिल किया जायेगा और अपात्रों को सूचि से बहार कर दिया जाएगा। इससे सरकार की तरफ से मिलने वाले फ्री राशन का लाभ केवल वही लोग ले सकेंगे जो वाक्य जरूरतमंद है और जो गरीब तबके से आते है।

मैं शुभम मौर्या पिछले 2 सालों से न्यूज़ कंटेंट लेखन...

Leave a comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *