नेस्ले इंडिया को भारत का 6 वां सबसे महंगा शेयर माना जाता है, लेकिन आज उसके शेयर का भाव सस्ता हो सकता है और यदि आप एक रिटेलर इन्वेस्टर है, तो भी आप इसमें आराम से निवेश कर सकते हैं, क्योंकि नेस्ले कंपनी ने अपने स्टॉक को स्प्लिट करने का ऐलान किया है, इसके बाद से निवेशकों में खुशी की लहर दौड़ पड़ी है।

नेस्ले कंपनी के एक शेयर का दाम है 27 हजार रुपए से भी अधिक

नेस्ले इंडिया के एक शेयर का दाम 27 हजार रुपए से भी अधिक है और गुरुवार के दिन इसके शेयर में 1.81 फ़ीसदी की बढ़ोतरी देखने को मिली थी और यह शेयर अपने उच्चतम स्तर पर पहुंच गया था, यदि दाम के आधार पर देखा जाए, तो यह भारत का छठा सबसे महंगा शेयर है। नेस्ले इंडिया से ऊपर सिर्फ एमआरएफ लिमिटेड, हनीवेल ऑटोमेशन जैसी कंपनियां है।

कंपनी ने 19 दिसंबर को स्टॉक स्प्लिट का ऐलान किया था, उसके बाद से इसके शेयर में अचानक से रफ्तार देखने को मिली और जिस दिन ऐलान किया गया, उसी दिन इसके शेयर में 5 फ़ीसदी की बढ़ोतरी हुई और उसके शेयर का दाम 25,700 रुपए के पास पहुंच गया और अभी तक यानी कुल 15 दिनों के अंदर ही इसका शेयर 27 हजार रुपए के पार पहुंच गया है और लगातार इसमें बढ़त की संभावना जताई जा रही है।

भारत में नहीं मिलेगी फ्रेक्शनल शेयर की व्यवस्था

यदि आप भारतीय शेयर बाजार में निवेश करना चाहते हैं, तो आपको किसी भी स्टॉक में निवेश करने के लिए कम से कम एक शेयर को खरीदना आवश्यक होता है, क्योंकि भारत में अभी अमेरिका की तरह फ्रेक्शनल शेयर की व्यवस्था नहीं की गई है, इसलिए जो शेयर काफी महंगे होते हैं, भारतीय रिटेलर उसे नहीं खरीद पाते हैं। नेस्ले इंडिया से भी महंगा एमआरएफ का शेयर है, उसके एक शेयर की कीमत 1.30 लाख रुपए है इसलिए खुदरा निवेशक इस स्टॉक में निवेश नहीं कर पाते हैं।

एक शेयर के बदले मिलेगा 10 शेयर

यदि आपके पास नेस्ले इंडिया का एक शेयर मौजूद है, तो स्प्लिट होने के बाद से आपके पास 10 शेयर हो जाएंगे, इससे लिक्विडिटी को बढ़ाने में मदद मिल सकती है, लेकिन कंपनी के टोटल वैल्यू पर इसका असर नहीं देखने को मिलेगा।

मैं शुभम मौर्या पिछले 2 सालों से न्यूज़ कंटेंट लेखन...

Leave a comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *