नई दिल्ली: Vivo X100 Series – भारतीय स्मार्टफोन बाजार में रोजाना नये नये स्मार्टफोन दस्तक दे रहे है और ग्राहकों को आज के समय के ये नये फ़ोन काफी पसंद भी आ रहे है। अब Vivo की तरफ से भी अपनी X100 Series को बाजार में उतार दिया है जिससे ग्राहकों में काफी जोश देखने को मिल रहा है।

Vivo X100 Series भारत में पहले से मौजूद Samsung Galaxy S24 Ultra और iPhone 15 Pro को तकार देने वाली है क्योंकि इस फ़ोन में कंपनी अपने ग्राहकों को जो फीटर दे रही है वो महंगे फ़ोन में ही आपको देखने को मिलते है। इसलिए ग्राहकों को इस फ़ोन का काफी दिनों से इन्तजार भी था और आखिर अब उनका इन्तजार ख़त्म हो गया है क्योंकि वीवो ने अपने इस फ़ोन की धमाकेदार एंट्री भारतीय बाजार में करवा दी है।

कब से शुरू हुई है खरीदारी

Vivo की तरफ से अपनी X100 Series के दो स्मार्टफोन को भारत में लॉन्च किया है जो की 11 जनवरी से बाजार में ग्राहकों के लिए उपलब्ध हो चुके है और ग्राहक जमकर इसकी खरीदारी भी कर रहे है। इन दो मॉडल में पहले Vivo X100 है और दूसरा इसका प्रो मॉडल Vivo X100 Pro है जो बाजार में अवेलेबल हो चुके है।

Vivo की तरफ से अपने इन फ्लैगशिप स्मार्टफोन को काफी बेहतरीन डिज़ाइन के साथ में मार्किट में उत्तरा है। कंपनी की तरफ से अपने ग्राहकों को इन स्मार्टफोन में ज्यादा RAM और ज्यादा स्टोरेज दे रही है ताकि ग्राहकों को स्टोरेज को लेकर किसी भी प्रकार की कोई दिक्कत ना होने पाय।

Vivo X100 Series Smartphone Feature And Price

Vivo X100 Series फ़ोन को कंपनी काफी सस्ते में ग्राहकों को दे रही है। कंपनी की तरफ से Vivo X100 फ़ोन की कीमत केवल 63999 रूपए राखी गई है और वहीँ इसके प्रो मॉडल Vivo X100 Pro की कीमत कंपनी ने 89999 रूपए रखी है।

Vivo X100 Smartphone 12GB RAM और 256GB स्टोरेज के साथ में ग्राहकों को मिलता है वहीं इसका प्रो वर्ज़न Vivo X100 Pro में ग्राहकों को 16GB RAM और 512GB स्टोरेज देखने को मिलती है।

कंपनी की तरफ से इन स्मार्टफोन में Vivo X100 के अंदर 50MP का कैमरा दिया जा रहा है और 100X का Zoom भी इस फ़ोन में मिल जाता है। इसके साथ ही IMX920 सेंसर के साथ में 50MP का ही वाइड एंगल कैमरा लेंस भी इस फ़ोन में दिया गया है।

Vivo X100 Series को सस्ते में कैसे खरीदें

अगर आप इस स्मार्टफोन को सस्ते में अपने घर लेकर आना चाहते है तो आपको बता दें की इस समय कंपनी की तरफ से इस पर काफी बेहतरीन ऑफर दिए जा रहे है जिसमे अगर इस स्मार्टफोन को आप ICICI या फिर SBI Bank के कार्ड से खरीदारी करते है तो आपको 10 फीसदी का डिस्काउंट भी दिया जा रहा है।

इसके साथ में इस स्मार्टफोन पर मौजूदा समय में No Cost EMI का ऑप्शन भी ग्राहकों को मिल रहा है। इस स्मार्टफोन को आप 24 महीने की EMI पर खरीदारी करके आसानी से अपने घर लेकर आ सकते है। आपको हर महीने थोड़ी सी यानि की 2600 रूपए के आसपास की क़िस्त हर महीने देनी होती है।

इसके साथ ही अगर आपके पास में आपका पुराण स्मार्टफोन है तो उसको आप एक्सचेंज करना चाहते है तो आपको इस स्मार्टफोन की खरीदारी पर एक्सचेंज बोनस भी दिया जा रहा है। एक्सचेंज बोनस में आपको 8 हजार रूपए तक की छूट कंपनी की तरफ से दी जा रही है।

मैं शुभम मौर्या पिछले 2 सालों से न्यूज़ कंटेंट लेखन...

Leave a comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *