नई दिल्ली: IND vs AFG 3rd T20 Match – बंगलुरु में खेला गया भारत और अफगानिस्तान के बीच में T20 सीरीज का तीसरा मैच आज बेहद रोमांचक हो गया जब दोनों टीम की तरफ से बराबरी पर रन बनाये गये। इतना ही नहीं बल्कि इसके बाद जो सुपर ओवर खेला गया उसमे भी दोनों टीम की तरफ से एक बार फिर से बराबर रन बनाये गए।

तीसरे सुपर ओवर में भारत ने अफगानिस्तान को क्लीन स्वीप कर दिया। मैच के दौरान भारत की तरफ से रोहित शर्मा ने आज कमाल कर दिया और ताबड़तोड़ पारी खेलते हुए भारत का स्कोर 212 पर पहुंचा दिया। इधर अफगानिस्तान की तरफ से भी भारत के इस स्कोर का पीछा करते हुए 212 रन बना डाले।

IND vs AFG 3rd T20 Match First Super Over

भारत की तरफ से पहला सुपरओवर मुकेश की तरफ से किया गया और अफगानिस्तान की तरफ से 16 रन बनाये गए। इस सुपर ओवर में गुलबदीन दूसरा रन लेने के चक्कर में रनआउट हो गए थे और मोहम्मद नबी ने एक रन लिया था। तीसरी बॉल में गुरबाज ने चौका जमाया और फिरत इसके बाद अगली बॉल पर एक रन लिया। पांचवी बॉल पर नबी की तरफ से एक छक्का लगाया गया और आखिरी गेंद पर 3 रन ले लिए।

अफगानिस्तान की तरफ से अजमतुल्लाह उमरजई ने किया सुपर ओवर किया जिसमे रोहित शर्मा ने पहली बाल पर एक रन बनाया और फिर यशस्वी ने एक रन बनाया। इसके बाद तीसरी और चौथी बॉल पर रोहित ने छक्के जड़ दिए। पांचवी बाल पर रोहित ने और लास्ट बॉल पर यशस्वी ने भारत के लिए एक रन बनाया।

IND vs AFG 3rd T20 Match Second Super Over

भारत की तरफ से दूसरा सुपर ओवर बिश्नोई की तरफ से डाला गया जिसमे अफगानिस्तान की टीम केवल एक रन बना पाई और पहली बाल पर मोहम्मद नबी कैच आउट गए तो तीसरी बाल पर रहमनुल्लाह गुरबाज कैच आउट हो गए। केवल दूसरी बाल पर करीम जनत ने एक रन बनाया था।

भारत ने दूसरे सुपर ओवर में 11 रन बनाये जिसमे पहली बाल पर रोहित शर्मा ने छक्का लगाया और दूसरी बाल पर चौका लगाया। इसके बाद तीसरी बाल पर रोहित शर्मा ने एक रन लिया। इसके बाद आवर हो गए।

रोहित शर्मा ने आज के मैच में फिर से इतिहास रच दिया और International T20 Match में 5 शतक लगाने वाले पहले बल्लेबाज बन गए हैं। इस मैच में रोहित शर्मा ने केवल 64 गेंदों पर शतक लगा दिया था। विराट कोहली का बल्ला आज के मैच में नहीं चल पाया और पहली बाल पर ही वापस लौट गए। हालांकि रोहित शर्मा और रिंकू ने इस मैच में पारी को अच्छे से संभाला और 95 गेंदों पर 190 रनों की साझेदारी की थी।

मैं शुभम मौर्या पिछले 2 सालों से न्यूज़ कंटेंट लेखन...

Leave a comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *