भारत और लेकिस्तान के बीच खेले गए मैच के दौरान अहमददबाद के मोटेरा में नरेंद्र मोदी स्टेडियम में क्रिकेट का मैच देखने वालों की भरी बीच थी। उस भीड़ में सभी भारतीय दर्शक मौजूद थे जो भारत की टीम का सपोर्ट कर रहे थे। लेकिन आपको जानकर हैरानी होगी की इस पुरे स्टेडियम में एक पाकिस्तानी ही मौजूद था जो पाकिस्तान की टीम से ये उम्मीद लगाए बैठा था की टीम अच्छा करेगी।

उस शख्स का नाम है बशीर चाचा। हालांकि बशीर पाकिस्तान का जरूर है लेकिन फिलहाल वो अमेरिका में रहता है और अमेरिकी पासपोर्ट के जरिये ही हिंदुस्तान में आया था। बधिर चाचा अमेरिका से पाकिस्तान और भारत के बीच होने वाले मैच को बड़ी उम्मीद के साथ देखने आया था लेकिन उसको निराशा हाथ लगी। बशीर चाचा का दिल टूट गया और वे रोने लगे।

उन्होंने पाकिस्तान की टीम के लिए बहुत बुरा भला कहा। बशीर चाचा के अनुसार पाकिस्तान की टीम को भारत की टीम की नीली ड्रेस देखते ही पता नहीं क्या हो जाता है की वो क्रिकेट खेलना ही भूल जाते है। इन लोगों ने पाकिस्तान की नाक कटवा दी।

देखिये वीडियो

बशीर चाचा ने कहा की भारत के सामने पूरी की पूरी पाकिस्तानी टीम दवाब में थी और मैंने खुद पाकिस्तान के एक एक खिलाडी को घबराया हुआ देखा है। घबराहट उनके चेहरे से फास झलक रही थी। पता नहीं उनको क्या हो जाता है जब भी भारत की टीम सामने आती है तो उनके होश उड़ जाते है। बाकि की टीमों के सामने वे अच्छा खेलते है।

चाचा ने आगे कहा की नीली जैसी के सामने पाकिस्तान हमेशा हार जाता है। उन्होंने आगे कहा की अहमदाबाद में 99.99 फीसदी भारतीय थे और मैं अकेला पाकिस्तानी वहां पर मौजूद था लेकिन मैं दोनों टीमों को सपोर्ट कर रहा था। मुझे लगा था कि पाकिस्तान की टीम 300 का स्कोर बनाएगी लेकिन वे 200 का स्कोर नहीं बना सके। मुझे बड़ी निराशा हुई है और मैं वापस जा रहा हूँ।

मैं शुभम मौर्या पिछले 2 सालों से न्यूज़ कंटेंट लेखन...

Leave a comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *