नई दिल्ली: Pension Hike News – उत्तरप्रदेश में निवास करने वाली सभी निराश्रित महिलाओं की पेंशन में वृद्धि करने का यूपी की योगी सरकार ने किया है और इसके लिए मुख्यमंत्री की तरफ से आश्वासन भी दिया गया है की वे जल्दी ही निराश्रित महिलाओं की पेंशन में वृद्धि करने जा रहे है।

दिवाली से पहले होने वाली पेंशन वृद्धि निराश्रित महिलाओं के लिए एक बहुत बड़ा दिवाली का तोहफा होने जा रहा है। पेंशन में होने वाली इस वृद्धि के बाद में निराश्रित महिलाओं को काफी अधिक लाभ मिलेगा और साथ में उनका महीने में होने वाले खर्चे में भी सहयोग मिलेगा।

विधवा और बुजुर्ग महिलाओं की पेंशन में होगी वृद्धि

अभी मौजूदा समय में यूपी में निराश्रित महिलाओं को जो मासिक मेंशन मिलती है वो 1000 रूपए है जिसको सरकार अब बढ़ाने जा रही है। मुख्यमंत्री योगी आदित्य नाथ की तरफ से ये बयान उस समय दिया गया जब आज वे ओरैया में एक सभा को सम्बोधित कर रहे थे। इस सभा में योगी जी ने आश्वासन दिया की राज्य की सभी विधवा और बुजुर्ग महिलाओं को मिलने वाली पेंशन की राशि में वे जल्द ही इजाफा कर देंगे।

कन्या सुमंगल योजना की राशि में भी की बढ़ौतरी

मुख्यमंत्री योगी आदित्य नाथ की तरफ से कहा गया की जब तक प्रदेश की पूरी आबादी सम्मान के साथ नहीं रहेगी तब तक प्रदेश का विकाश संभव नहीं है और इसके साथ ही योगी जी की तरफ से नए स्तर के लिए मुख्यमंत्री कन्या सुमंगला योजना के तहत बेटी के जन्म के बाद उसकी ग्रेजुएशन की पढ़ाई के लिए सरकार की तरफ से दी जाने वाली 15 हजार रूपए की राशि को भी अब बढ़ाकर 25 हजार रूपए किया जायेगा। सरकार के इस कदम से प[रदेश की बेटियों को बहुत लाभ मिलेगा और वे अच्छे से अपनी पढाई पूर्ण कर पाएंगी।

मुख्यमंत्री ने अपने भाषण में ये भी कहा की प्रदेश के किसी भी परिवार की आर्थिक परिस्थिति अगर सही नहीं है और वे अपनी बेटियों की परवरिश सही से नहीं कर पा रहे है तो उसका पूर्ण खर्चा सरकार की तरफ से उठाया जायेगा। इसके लिए डबल इंजिन की सरकार की तरफ से पूरी मदद की जाएगी।

मुख्यमंत्री ने विपक्षी दलों खासकर समाजवादी पार्टी (सपा) पर निशाना साधते हुए कहा कि जातिवाद के नाम पर भाई-भतीजावाद को बढ़ावा देने वाले लोग आम लोगों को विकास कार्यों से वंचित कर रहे हैं. हमने जाति, परिवार, क्षेत्र और भाषा के नाम पर सामाजिक ताने-बाने को तोड़ने का पाप नहीं किया है।

मैं शुभम मौर्या पिछले 2 सालों से न्यूज़ कंटेंट लेखन...

Leave a comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *