आज 18 मार्च सोमवार के दिन सुबह के 6 बजे पेट्रोल डीजल के रेट जारी हो चुके है। देश में पेट्रोल डीजल के रेट में पिछले दो दिन पहले ही कटौती की गई है। जबकि फ़िलहाल क्रूड आयल के रेट में तेजी दर्ज की जा रही है। आज ब्रेंट क्रूड आयल रेट +0.21 फीसदी की तेजी के साथ 85.57 डॉलर प्रति बैरल पर चल रहा है। वही पर आज WTI क्रूड आयल का रेट +0.26 फीसदी की तेजी के साथ 80.84 डॉलर प्रति बैरल पर बना हुआ है।

देश के शहरों में पेट्रोल रेट

आज देश की राजधानी दिल्ली में पेट्रोल रेट 94.72 रु , कोलकाता में पेट्रोल रेट 103.94 रु प्रति लीटर , मुंबई में पेट्रोल 104.21 रु प्रति लीटर , चेन्नई में पेट्रोल रेट 100.75 रु प्रति लीटर पर बना हुआ है। जबकि जयपुर में पेट्रोल 105.71 रु , चंडीगढ़ में पेट्रोल 94.24 रु , बंगलौर में पेट्रोल 99.84 रु लीटर, गुरुग्राम में पेट्रोल रेट 94.79 रु प्रति लीटर पर बना हुआ है। वही पर आज पटना में पेट्रोल 105.18 रु एवं लखनऊ में पेट्रोल रेट 94.65 रु प्रति लीटर पर बना हुआ है।

देश के शहर में डीजल रेट

केंद्र ने हाल ही में दो रु प्रति लीटर के हिसाब से पेट्रोल डीजल के रेट में कटौती की है। जिसके चलते आज राजधानी दिल्ली में डीजल 87.62 रु , पटना में डीजल 92.04 रु , हैदराबाद में डीजल 95.65 रु , जयपुर में डीजल 91.10 रु प्रति लीटर पर चल रहा है। जबकि लखनऊ में डीजल 87.76 रु , चंडीगढ़ में डीजल 82.40 रु , बंगलोर में डीजल 85.93 रु , नॉएडा में डीजल 88.10 रु , चेन्नई में डीजल 92.34 रु , मुंबई में डीजल रेट 92.15 रु एवं कोलकाता में डीजल 90.76 रु प्रति लीटर पर फ़िलहाल बना हुआ है।

SMS से जाने आपके शहर के रेट

आयल कंपनी की तरफ से रोजाना सुबह के समय पेट्रोल डीजल के अपडेटेड रेट जानने की सुविधा SMS के जरिये भी दी जाती है। आप अपने शहर के RSP कोड की माध्यम से पेट्रोल डीजल रेट की ताजा जानकारी ले सकते है। इसके लिए आपको क्षेत्र के RSP कोड को 92249 92249 नंबर पर SMS करना है। इसके बाद अपडेटेड पेट्रोल डीजल रेट की जानकारी आपको मिल जाती है। RSP कोड की जानकारी आप IOCL की वेबसाइट से ले सकते है।

विपिन यादव पिछले 5 सालों से न्यूज़ कंटेंट लेखन कार्य...

Leave a comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *