अहमदाबाद: ICC Worldcup 2023 IND VS AUS – भारत 20 साल के बाद अपना बदला लेने के लिए उतरेगा और ऑस्ट्रेलिया की तरफ से चैम्पियन बने रहने की जुगत लगाई जाएगी और ऐसी के लिए दोनों टीमों के बीच में 19 नवम्बर को अहमदाबाद के स्टेडियम में महामुकाबला खेला जायेगा। ये मैच भारत के लिए इसलिए भी खास होने वाला हैं क्योंकि 20 साल से भारत और भारत के क्रिकेट प्रेमी विश्वकप जितने का इन्तजार कर रहे है।

[short-code1]

ICC Worldcup 2023 IND VS AUS का फाइनल मैच इतना खास हो चूका है की भारत के प्रधानमंत्री मोदी जी भी इस मैच को देखने के लिए स्टेडियम में जाने वाले हैं और इसके अलावा भारतीय वायु सेना की तरफ से आज रिहर्सल की गई है जिसमे वायुसेना की तरफ से जोरदार एयर शो मैच से पहले होना है जिसको देखने के लिए दर्शक लालायित हो रहे हैं।

अहमदाबाद स्टेडियम की पिच कैसे है

अगर इस मैदान की पिच की बात करें तो अहमदाबाद के इस स्टेडियम पर काली मिटटी से बनी और लाल मिटटी से बनी दोनों ही प्रकार की पिच मौजूद है। अहमदाबाद के इस स्टेडियम पर कुल 11 पिच मौजूद है जिन पर क्रिकेट खेला जा सकता है। ये स्टेडियम दुनिया का सबसे बड़ा स्टेडियम है इसलिए काफी लम्बा चौड़ा है।

काली और लाल मिटटी की पिच

[short-code2]

पिच किसी भी टीम के लिए बल्लेबाजी और गेंदबाजी दोनों के लिए ही संतुलन बनाकर रखने वाली है। जो 11 पिच अहमदाबाद के इस स्टेडियम पर मौजूद है उनमे 5 पिच लाल मिटटी से बनी हुई है और 5 पिच काली मिटटी से बनी हुई है। इसके अलावा एक ऐसी पिच भी इस मैदान पर मौजूद है जो दोनों ही प्रकार की मिटटी के मिश्रण से तैयार की हुई है।

इस अहमदाबाद के स्टेडियम की पिच की परफॉरमेंस की बात करें तो शुरुआत में यहाँ पर पॉवरप्ले के दौरान गेंदबाजों को काफी लाभ मिलती है क्योंकि इसमें उछाल रहता है लेकिन इसके बाद ये पिच धीमी होने के कारण इस पर स्पिनर को बहुत मदद मिलती है। पॉवरप्ले के बाद स्पिनर आसानी से इस पिच पर विकेट निकल सकते है।

[short-code3]

अहमदाबाद स्टेडियम के पिच के आंकड़े

अहमदाबाद के इस स्टेडियम पर खेले गए एक दिवसीय मैचकों के आंकड़ों की अगर हम बात करें तो पिछले 5 मैचों के रिकॉर्ड में ये देखा गया है की 3 मैच उस टीम ने जीते हैं जिन्होंने पहले बल्लेबाजी करने का निर्णय लिया था। ऐसा नहीं है की फाइनल में खेलने जा रही दोनों टीम इस पिच से अनजान है। ये दोनों टाइम यहाँ पर एक एक मैच खेल चुकी है और इनको अच्छी तरफ से इसका अंदाजा है की पिच में क्या क्या बदलाव हो सकते है।

[short-code4]

कुछ दिन पहले लीग मैच में भारत और पाकिस्तान आमने सामने आये थे और भारत की टीम की तरफ से उस मैच में चेज किया गया था जिसके बाद में भारत ने उस मैच को अपने नाम कर लिया था। इसके अलावा ऑस्ट्रेलिया का इस पिच पर इंग्लैंड के साथ में मुकाबला हुआ था जिसमे ऑस्ट्रेलिया ने उस मैच को 33 राण से अपने नाम कर लिया था। अहमदाबाद के इस मैदान पर अगर हम किसी भी टीम के कुल स्कोर पर बात करें तो आंकड़ों के अनुसार लगभग 270 के आसपास में ही औसत स्कोर रहता है।

 

मैं शुभम मौर्या पिछले 2 सालों से न्यूज़ कंटेंट लेखन...

Leave a comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *