नई दिल्ली: साल 2024 आने में बस कुछ बाकी रह गए हैं और उसके बाद 3 महीने के बाद आईपीएल शुरू हो जाएगा, लेकिन उससे पहले खिलाड़ियों की नीलामी होने वाली है और इस बार पिछली बार की तुलना में अधिक खिलाड़ियों ने नीलामी में अपना नाम दिया है, जिसमें ऑस्ट्रेलिया के खतरनाक ओपनर बल्लेबाज ट्रेविस हेड तथा गेंदबाज मिचेल स्टार्क ने भी अपना नाम दिया है, जिनको खरीदने के लिए सभी टीम अपना दांव लगा सकती है। इस बार आईपीएल में 1166 खिलाड़ियों ने अपना नाम रजिस्टर कराया है।

इसी तरह से रचिन रविंद्र जैसे युवा खिलाड़ी पर भी इस बार अधिक बोली लग सकती है और इन खिलाड़ियों को बड़ी रकम मिल सकती है। लेकिन कुछ खिलाड़ी ऐसे भी है, जिनका प्राइस दो करोड रुपए है, लेकिन ऐसी उम्मीद है, कि उन्हें आईपीएल में कोई खरीदार नहीं मिलेगा, तो आइए अब उन पांच खिलाड़ियों के बारे में जानते हैं, जिनकी इस बार बिकने की संभावना कम है।

Angelo Mathews

श्रीलंका के ऑलराउंडर एंजेलो मैथ्यूज का बेस प्राइस 2 करोड रुपए का है, लेकिन इनकी उम्र 36 साल हो गई है और इस बार इनके आईपीएल में बिकने की संभावना कम है, क्योंकि सभी फ्रेंचाइजी युवा खिलाड़ियों पर अधिक दांव लगा सकती है और वैसे भी t20 में इनका रिकॉर्ड कोई बहुत अच्छा नहीं है, इसलिए इस बार इनके बिकने की संभावना बहुत कम है।

Crish Jordan

इंग्लैंड के गेंदबाज क्रिस जॉर्डन को t20 का स्पेशलिस्ट गेंदबाज माना जाता है, लेकिन आईपीएल में उनका प्रदर्शन बहुत ही खराब रहा है, लगभग 10 की इकोनॉमी से प्रत्येक मैच में वह रन देते है, इसलिए इस बार कम उम्मीद है, कि उन्हें कोई टीम auction में खरीदेंगी।

Cory Anderson

न्यूजीलैंड के ऑलराउंडर कोरी एंडरसन को पहले सबसे अच्छा आलराउंडर माना जाता था और वह 36 गेंद पर शतक भी लगा चुके हैं, लेकिन अब उनकी उम्र बहुत अधिक हो गई है और उनका प्रदर्शन भी पहले जैसा नहीं रहा है, इसलिए इस बार उनके auction में बिकने की संभावना बहुत ही कम है।

kedar Jadhav

3 साल पहले तक केदार जाधव को भारत का middle order का अच्छा बल्लेबाज माना जाता था और उसके अलावा वह एक बेहतर गेंदबाज भी थे, जो अपने एक अनोखे एक्शन के कारण काफी मशहूर हुए थे और उन्हें एक विकेट टेकर गेंदबाज भी माना जाता था, लेकिन अब उनकी उम्र भी अधिक हो गई है और उनका प्रदर्शन भी पहले जैसा नहीं है, इसलिए इस बार उनकी बिकने की संभावना काफी कम है।

Seen Abbot

Seen Abbot ऑस्ट्रेलिया के गेंदबाज है, उन्होंने भारत के खिलाफ होने वाली t20 सीरीज में काफी निराशाजनक प्रदर्शन किया था, इससे पहले भी उन्होंने t20 में काफी अच्छा प्रदर्शन नहीं किया है, क्योंकि t20 में गेंदबाजी करने के लिए आपके पास अच्छा यार्कर, slower one जैसे वेरिएशन होना चाहिए, इसीलिए उनके आईपीएल में इस बार बिकने की संभावना कम है।

2024 के auction में इन खिलाड़ियों पर रह सकती है नजर

इस बार के आईपीएल में ट्रेविड हेड और मिचेल स्टार्क ऐसे खिलाड़ी है, जिनके ऊपर टीमों की सबसे अधिक नजर है, इन खिलाड़ियों के ऊपर सभी टीम बोली लगाने वाली है और सभी टीम चाहती है, कि उनके पास ट्रेविस हेड जैसा खतरनाक बल्लेबाज हो, जो अपने दम पर मैच को जीता सकता है, इसी तरह से मिचेल स्टार्क जो अपने गेंदबाजी के दम पर मैंच जीता सकते हैं और इस बार auction में इनको अधिक पैसे मिलने की संभावना है।

मैं शुभम मौर्या पिछले 2 सालों से न्यूज़ कंटेंट लेखन...

Leave a comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *