नई दिल्ली: वर्तमान समय में बहुत सारे किसान आधुनिक तकनीक का इस्तेमाल करके अपनी खेती में अधिक पैदावार कर रहे हैं और उससे अच्छी कमाई भी कर रहे हैं। खास तौर पर युवा वर्ग के लोग भी खेती को एक बिजनेस के तौर पर देख रहे हैं और यदि आप भी मछली पालन तथा पशुपालन अथवा खेती करना चाहते हैं, तो आपको इस 5 स्मार्ट खेती तकनीक को अपनाना चाहिए, जिससे आपको काफी मदद मिल सकती है।

पिछले कुछ समय से देखा गया है, कि किसान खेती से जुड़े हुए कामो में बेहतर प्रदर्शन कर रहे हैं और यदि किसान नई टेक्नोलॉजी का इस्तेमाल करके खेती करते हैं, तो उससे उनकी पैदावार अधिक हो सकती है और सिर्फ आप केवल गेहूं, धान ही नहीं बल्कि कई प्रकार की खेती कर सकते है, जिससे आप महीने में भी कमाई कर सकते हैं।

Drone Technique

ड्रोन तकनीक का इस्तेमाल करके खेतों की डाटा मैपिंग की जा सकती है और फसलों में लगने वाले कीटनाशक को दूर किया जा सकता है। इसमें सेंसर लगा होता है, जो कीटनाशक को आसानी के साथ नष्ट कर सकता है और यह ऐसी तकनीक है, जो खेती को अलग दिशा में ले जा सकती है। इस तकनीक को बढ़ावा देने के लिए सरकार भी निरंतर प्रयास कर रही है और इसको एक अलग स्तर पर लाने की कोशिश कर रही है, जिससे भारत कृषि क्षेत्र में बेहतर बन सके।

भारत में वैसे भी किसानों की संख्या काफी अधिक है और यदि इस क्षेत्र में बेहतर प्रयास किए जाएंगे, तो न सिर्फ किसाने की पैदावार अधिक होगी, बल्कि लोग अपने खेतों में ही अपना व्यवसाय शुरू कर सकते हैं और उन्हें रोजगार करने की भी आवश्यकता नहीं होगी।

Smart Dairy Farming

भारत में बहुत सारे किसान पशुपालन भी करते हैं, लेकिन पशुपालन के दौरान किसानों की सबसे बड़ी समस्या होती है,कि उन्हें पशुओं के बारे में जानकारी लेने के लिए बहुत दूर जाना पड़ता है, लेकिन अब आप केवल अपने मोबाइल फोन का इस्तेमाल करके किसी भी पशु के बारे में पूरी जानकारी हासिल कर सकते हैं यहां तक कि आप उसके दाम को भी पता लगा सकते हैं और आप सीधे कस्टमर से संपर्क करके घर बैठे पशु भी खरीद सकते हैं।

Smart daring farming के अंतर्गत एक ऐसी तकनीक बनाई गई है, जिससे आप पशुओं की लोकेशन को आसानी के साथ ट्रैक कर सकते हैं और आप दूध निकालने के लिए भी मशीन का इस्तेमाल कर सकते हैं, जिससे कम समय के अंदर ही दूध निकाला जा सकता है और आपके पैसे की बचत भी हो सकती है।

नैनो यूरिया

नैनो यूरिया को यदि आप अपने फसलों में छिड़कते हैं, तो उससे आपकी पैदावार अच्छी हो सकती है। आपके फसल पर जो भी कीड़ों मकोड़े होते हैं, वह मर जाते हैं और उससे आपकी फसल की सुरक्षा भी होती है। इस टेक्नोलॉजी को वैज्ञानिकों द्वारा तैयार किया गया है और यह किसानों के लिए बहुत बढ़िया है।

बायो फ्लाॅक टेक्निक (Bio Floss Technique)

इस तकनीक का इस्तेमाल करके मछलियों के अपशिष्ट को प्रोटीन में बदला जा सकता है, दरअसल मछलियों को जो पोषण दिया जाता है, उसमें से 70% पोषण वह उस पानी में छोड़ देती है और जिसे बायो फ्लाॅक तकनीक के माध्यम से प्रोटीन के रूप में बदला जाता है और यह काफी कारगर साबित होता है और इसी पोषण को मछलियां दुबारा खा सकती है।

यदि आपके पास मछली पालन करने के लिए अधिक जगह नहीं है, तो आप 1 टैंक में भी मछली पालन कर सकते हैं और इस तकनीक का इस्तेमाल करके आप उससे भी अच्छी कमाई कर सकते हैं।

मैं शुभम मौर्या पिछले 2 सालों से न्यूज़ कंटेंट लेखन...

Leave a comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *