Post Office KVP Scheme – किसान विकास पत्र (Kisan Vikas Patra) डाकघर की तरफ से चलाई जा रही इस समय की सबसे बेहतरीन योजना है जिसमे ग्राहकों पैसे निवेश करने पर उसको डाकघर की तरफ से डबल करके लौटाया जाता है। आज के समय में भागदौड़ भारी जिंदगी में सभी चाहते है की उनको जल्दी से ढेर सारा पैसा मिल जाए और ये इस स्कीम में निवेश करके आपको मिलने वाले है।
शरुआत में किसान विकास पत्र (Kisan Vikas Patra) योजना केवल देश के किसानों के लिए डाकघर की तरफ से शुरू की गई थी लेकिन अब देश का कोई भी नागरिक इसमें निवेश कर सकता है। चलिए जानते है इस स्कीम के बारे में और आपको बताते है की निवेश करने के बाद में इस स्कीम में आपको कितना ब्याज दिया जाता है और आपको इस स्कीम में कितने समय के लिए निवेश करना होगा है।
किसान विकास पत्र (Kisan Vikas Patra) योजना
सीधे सीधे पैसा डबल करना है तो किसान विकास पत्र (Kisan Vikas Patra) से बढ़िया कोई और स्कीम हो ही नहीं सकती क्योंकि इस स्कीम में आपको अधिक ब्याज दरों के लाभ के साथ में एक निश्चित समय अवधी के बाद में पैसा डबल करके डाकघर की तरफ से दिया जाता है। डाकघर की किसी भी स्कीम में निवेश करने पर आपका पैसा पूर्ण रूप से सुरक्षित होता है और उस पर समय पर पूरा रिटर्न देने की भी गारंटी होती है।
कितना निवेश कर सकते है
किसान विकास पत्र (Kisan Vikas Patra) स्कीम में आप अगर निवेश करना चाहते है तो आपको बता दें की इसमें निवेश करने के लिए आपको 1000 रूपए कम से कम जमा करने होते है। 1000 रूपए का किसान विकास पत्र आपको खरीदना होता है। इसके अलावा आप 100 रूपए के गुणांक में आगे कितनी भी रकम इसमें निवेश कर सकते है। आप जितना भी पैसा इस स्कीम में निवेश करेंगे उसका डबल होकर आपको वापस मिलने वाला है।
एक मुश्त होगा निवेश
किसान विकास पत्र (Kisan Vikas Patra) योजना में आपको एक बात में ही निवेश करना होता है। इस स्कीम में आप अपने नाम से सिंगल अकाउंट में भी निवेश कर सकते है और इसके साथ ही अपने परिवार के अधिकतम तीन लोगों के साथ में मिलकर भी किसान विकास पात्र की खरीदारी कर सकते है।
इस स्कीम में देश का कोई भी नागरिक निवेश कर सकता है और इसके साथ में आपको बच्चों के लिए भी इसमें किसान विकाश पत्र की खरीदारी कर सकते है। आज के समय में देशभर में लाखों लोगों ने करोड़ों अरबों रूपए के किसान विकाश पात्र की खरीदारी कर रखी है और अपने निवेश की रकम को डबल करवा रहे है।
कितना ब्याज मिलता है
किसान विकास पत्र (Kisan Vikas Patra) में डाकघर की तरफ से काफी अधिक ब्याज दरों का लाभ ग्राहकों को दिया जा रहा है। इसमें निवेश के बाद में आपको डाकघर की तरफ से 7.5 फीसदी की दर से ब्याज का लाभ मिलता है और इस स्कीम में आपको कुल निवेश 115 महीने के लिए करना होता है।
115 महीनों के बाद में आपके निवेश की राशि को 7.5 फीसदी की दर से डबल करके आपको वापस कर दिया जाता है। इस स्कीम में आपके अगर 6 लाख रूपए का किसान विकास पत्र ख़रीदा है तो आपको 115 महीने के बाद में 6 लाख के 12 लाख करके वापस किये जाते है। अगर आप अपने पैसे को लम्बी समय अवधी के लिए निवेश करना चाहते है तो आपके लिए ये स्कीम सबसे बेस्ट ऑप्शन हो सकती है।