नई दिल्ली: Post Office RD Scheme – डाकघर हमेशा से निवेश के मामले में ग्राहकों की पहली पसंद रहा है और जब अपनी रोजाना की कमाई से थोड़ी थोड़ी बचत करके इंसान निवेश के बारे में विचार करता है तो सबसे पहले उसको डाकघर का ख्याल आता है। गावं देहात में तो आज के समय में लोगों के द्वारा अपनी बचत का एक बहुत बड़ा हिस्सा डाकघर में निवेश किया जाता है।

डाकघर में शुरू से ही लोगों का भरोसा इसलिए भी कायम है क्योंकि इसमें निवेश सरकार के अधीन होने के कारन आपके द्वारा निवेश किया गया पैसा परुई तरफ से सुरक्षित होता है और सरकार रिटर्न की पूरी तरफ से गारंटी भी देती है। चलिए इस आर्टिकल में जानते है की अगर आप Post Office RD Scheme में अगर ₹5000 महीना के हिसाब से 5 साल के लिए निवेश करते है तो आपको डाकघर की तरफ से कितना प्यासा रिटर्न के रूप में दिया जाता है। आर्टिकल को आखिर तक पढेता भी आपको निवेश के बारे में पूरी जानकारी अच्छे से समझ आयेगी।

Post Office RD Scheme क्या है?

सबसे पहले तो आपको बता दें को डाकघर की तरफ से चलाई जा रही RD स्कीम एक बचत योजना है जो डाकघर देश के नागरिकों के लिए बचत करने और उससे लाभ कमाने के लिए चला रहा है। इस योजना में नागरिक अपनी छोटी छोटी बचत के जरिये अपने भविष्य के लिए एक मोटा अमाउंट जमा कर सकते है जो उनके मुसीबत के समय में काम आता है।

डाकघर की आरडी स्कीम के देश का कोई भी नागरिक अपने पैसे को निवेश कार सकता है फिर चाहहए वो अमीर हो या फिर गरीब हो। इससे कोई फर्क नहीं पड़ता और सभी को डाकघर की तरफ से एक समान रूप से ब्याज दिया जाता है।

Post Office RD Scheme में कितना ब्याज मिलता है?

Post Office RD Scheme स्कीम में अगर आप अपने पैसे को निवेश कर रहे है तो आपको बता दें की इसमें ग्राहकों को अलग अलग समय अवधी में लिए अलग अलग ब्याज दर दी जाती है । 5 साल के लिए अगर आप अपने पैसे को निवेश कर रहे है तो दगखर की तरफ से आपको 6.70 फीसदी के हिसाब से डाकघर की तरफ से ब्याज की पेशकश की जा रही है। ऐसे में आपके द्वारा निवेश की गई राशि पर आप इस ब्याज दर के साथ में 5 साल में काफी मोटा ब्याज कमाई कर सकते है।

आपको बता दें की डाकघर में RD Scheme में निवेश पर ये जो ब्याज दरें दी जाती है इनको सरकार की तरफ से हर तीन महीने में एक बार संसोधित किया जाता है और मौजूदा समय में जो ब्याज दर लागु हैं ये 31 मार्च 2024 तक के लिए लागु हैं। RD Scheme में ब्याज दरें समय के साथ में बढ़ाई या फिर घटाई जाती रहती है।

Post Office RD Scheme में ₹5000 महीने जमा पर कितना मिलेगा

Post Office RD Scheme में अगर आप अपने ₹5000 महीना के हिसाब से 5 साल के लिए पैसे को निवेश करते है तो आपको डाकघर की तरफ से मौऊद ब्याज दरों के हिसाब से पैसा दिया जाता है। मौजूदा समय में डाकघर 5 साल की अवधी वाली RD Scheme पर ग्राहकों को 6.70 फीसदी के हिसाब से ब्याज दर दे रहा है।

5 साल में आपका डाकघर की RD Scheme में कुल निवेश 3 लाख रूपए का होने वाला है और डाकघर इस पैसे पर आपको 6.70 फीसदी के हिसाब से ब्याज दर की पेशकश करता है। ये ब्याज दरें मौजुदा समय में RD Scheme की 5 साल की अवधी वाली स्कीम पर डाकघर की तरफ से दी जा रही है।

इस ब्याज दर के हिसाब से 5 साल में आपका कुल ब्याज 5 लाख रूपए के ऊपर ₹56830 का बनता है और डाकघर की तरफ से आपको मच्योरिटी के समय में कुल ₹356830 रिटर्न के रोप्प में देगा जो की आपके निवेश की राशि और आपके द्वारा अर्जित किया गया ब्याज दोनों ही शामिल होगा।

आपको बता दें की डाकघर की RD Scheme में निवेश करने की कोई भी सिमा नहीं है और आप चाहे उतने रूपए इस स्कीम में निवेश कर सकते है। इसके साथ ही आप इस स्कीम में अपनी इच्छा के अनुसार समय अवधी का भी चुनाव कर सकते है जिसमे 1 साल से लेकर 5 साल के बीच में कोई भी समय अवधी के लिए आप निवेश कर सकते हो।

मैं शुभम मौर्या पिछले 2 सालों से न्यूज़ कंटेंट लेखन...

Leave a comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *