Poultry Farming Business: बिज़नेस कभी भी छोटा या बड़ा नहीं होता है बस उसको करने का जज्बा ही छोटे बिज़नेस को एक बड़े मुकाम पर लेकर जाता है। पोल्ट्री फार्म का बिजनेस (Poultry Farming Business) भी एक ऐसा ही कारोबार है जो छोटे स्तर से शुरू करके आप इसको ऊंचाइयों पर लेकर जा सकते है। अगर आप इस तरह से बिज़नेस को करके पैसा कमाई करना चाहते है तो आपको इस आर्टिकल को आखिर तक जरुरत पढ़ना चाहिए। पोल्ट्री फार्म एक ऐसा बिज़नेस है जिसकी डिमांड साल के सभी महीनों में रहती है। पोल्ट्री फार्म में मुर्गियां, बत्तख, टर्की इत्यादि का पालन किया जाता है। भारत में ये व्यवसाय बहुत तेजी के साथ आगे बढ़ रहा है और लाखों किसान इसको करके आज मालामाल हो रहे हैं। चलिए इसमें कितनी लगत आएगी और कितनी बचत होती है इसके बारे में आपको बताते है।
मिनिमम कितनी रकम की पड़ेगी जरूरत
पोल्ट्री फार्म का बिज़नेस हो या फिर कोई और बिज़नेस सभी आपके बजट (Poultry Farming Business cost) पर निर्भर करता है की आपको कितने बड़े लेवल से इसकी शुरुआत करनी है। छोटे लेवल पर शुरू करते हैं तो 50,000 रुपये से 1.5 लाख रुपये के बीच लागत आएगी। मिडियम लेवल पर 1.5 लाख रुपये से 3.5 लाख रुपये के बीच और बड़े पैमाने पर पोल्ट्री फार्म को 7 लाख रुपये के निवेश के साथ शुरू किया जा सकता है। पोल्ट्री फार्म खोलने के लिए अगर आपके पास पैसे की कमी है तो आप बैंक में जाकर बिजनेस लोन भी ले सकते हैं। बैंक और एनबीएफसी किसानो को पोल्ट्री फार्म खोलने के लिये लोन देते है।
पोल्ट्री फार्म कारोबार के फायदे
पोल्ट्री फार्म खोलने (Poultry Farming) के कई फायदे हैं जिनमे सबसे प्रमुख है इसमें अच्छी कमाई होती है। किसान भाई कम पैसे से भी इसकी शुरुआत की जा सकती है। रोजगार के मौके भी जेनरेट करता है। इससे आपकी आय लगातार बनी रहती है। एक बात समझ लें कि पोल्ट्री फार्म के कारोबार में कम समय में कोई फायदा-नुकसान नहीं होता है। पोल्ट्री में प्रोडक्ट के तौर पर अंडे और मांस होते हैं, जिसकी मार्केट में डिमांड रहती है। मुर्गियों को अण्डों के लिये भी पाला जाता है और उनको चिकन के तौर पर भी इस्तेमाल किया जाता है। किसान भाई दोनों ही तरीकों से कमाई कर सकते है।
इन चीजों की होगी जरूरत
कोई भी बिज़नेस शुरू करने से पहले आपको प्रॉपर प्लानिंग की जरुरत होती है। इसके तहत आपको अंडे के उत्पादन की प्रक्रिया,ब्रायलर प्रजनन की प्रक्रिया, इस्तेमाल किए जाने वाले उपकरण, मार्केटिंग पॉलिसी, विज्ञापन टेक्नोलॉजी, कारोबारी जमीन या लोकेशन, पैकेजिंग और इसकी लागत की जानकारी और अन्य बातों का समझना होगा। इस कारोबार में मुर्गी, टर्की, बत्तख, बटेर, जैसी पक्षियों को इस्तेमाल किया जाता है।
मिनिमम कितनी जगह है जरूरी
पोल्ट्री कारोबार (Poultry Farming Business) शुरू करने के लिए पोल्ट्री केज काफी अहम है। चिकेन का स्वास्थ्य काफी हद तक इस पर निर्भर करेगा कि पोल्ट्री केज उनके लिए कितना सुविधाजनक है। जानकार कहते हैं कि 1000 पक्षियों के लिए कम से कम 500 वर्गफीट जगह होनी चाहिए और इसमें पक्षियों के टहलने और नेचुरल लाइट और उचित वेंटिलेशन के लिए 100 वर्गफीट जगह और होने चाहिए।