नई दिल्ली: PPF vs SIP Investment – आज के समय में पीपीएफ और एसआईपी में निवेश करके लोग रातों रात करोड़पति बन रहे है और काफी अच्छा लाभ एक लम्बे समय के लिए लेने लग रहे है। निवेश के आज बहुत से तरीके मौजूद है और निवेश करना बहुत ही सरल हो चुका है।

SIP और PPF में निवेश करना सरल होने के साथ साथ इसमें आज के समय में आपका पैसा सुरक्षित रहता है और रिटर्न की गारंटी भी मिलती है। लेकिन इन दोनों ही स्कीम में ग्राहकों को ये भी जानना बहुत जरुरी होता है की निवेश करने के बाद में आपको कौन सी स्कीम में कितना रिटर्न मिलने वाला है।

दोनों ही स्कीम में अच्छे रिटर्न के लिए निवेश लम्बे समय के लिए किया जाता है। चलिए जानते है एनएफएल स्पाइस के इस आर्टिकल में की 15 साल तक हर महीने 5 हजार रूपए के निवेश करने पर आपको कौन सी स्कीम में कितना लाभ होने वाला है।

PPF Scheme में निवेश पर लाभ

अगर आप PPF Scheme में अपने पैसे को निवेश कर रहे है तो आपको बता दें की इस स्कीम में आपको 7.1 फीसदी के हिसाब से रिटर्न दिया जाता है और हर साल आप 60 हजार रूपए का निवेश करेंगे। 15 साल में देखा जाए तो आपका निवेश लाखों में चला जाता है। 15 साला में आप कुल 9 लाख रूपए PPF Scheme में निवेश करेंगे।

इस हिसाब से आपको जो रिटर्न मिलेगा वो आपके द्वारा निवेश किये गए 9 लाख रूपए पर मिलने वाला है। 7.1 फीसदी के हिसाब से इसकी कैलकुलेशन अगर की जाए तो इसमें आपको 7 लाख 27 हजार 284 रुपये स्कीम की तरफ से ब्याज के रूप में मिल जाता है। आपका कुल रिटर्न 15 साल के बाद में 16 लाख 27 हजार 284 रुपये होने वाला है जो की आपको मच्योरिटी के समय में दिया जाता है।

SIP Scheme में निवेश पर लाभ

ये तो शुरू से ही कहा जाता रहा है की SIP में निवेश जोखिम वाला होता है क्योंकि ये सीधे तौर पर बाजार के साथ में अटैच होती है बाजार में होने वाला उतार चढाव का इस पर असर होता है। लेकिन पिछले आंकड़ों और जानकारों के अनुसार इसमें निवेश करने पर आपको लगभग 12 फीसदी तक का रिटर्न आसानी से मिल जाता है।

SIP में अगर आप हर महीने 5 हजार रूपए निवेश करते है और ये निवेश 15 साल तक करते है तो इसमें आपका कुल निवेश 9 लाख रूपए का होने वाला है। इसमें आपको 9 लाख रूपए पर 12 फीसदी के हिसाब से कैलकुलेशन करके ब्याज मिलता है तो 15 साल में आपको काफी मोटा पैसा हाथ में आने की उम्मीद रहती है।

15 साल के बाद में आपके 9 लाख पर 12 फीसदी के हिसाब से आपको 16 लाख 22 हजार 880 रुपये केवल ब्याज के रूप में मिलते है और इसमें आपका 15 साल के बाद में कुल रिटर्न भी काफी मोटा होता है। 15 साल के बाद में मच्योरिटी के समय आपको 25 लाख 22 हजार 880 रुपये की भरी भरकम रकम मिल जाती है।

इस हिसाब से SIP में निवेश करने पर अधिक लाभ होता है लेकिन जोखिम वाला निवेश भी है ये बात भी हमेशा ध्यान में रखनी होती है। SIP में निवेश से पहले जानकारों से सलाह जरूर लें और उसके बाद में ही निवेश के लिए आगे बढ़ें।

मैं शुभम मौर्या पिछले 2 सालों से न्यूज़ कंटेंट लेखन...

Leave a comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *