---Advertisement---

RSM Scheme 2023 : राजस्थान सोशल मीडिया योजना के तहत लोगो को मिल रहा ,रील बनाने पर तगड़ा पैसा

By
On:

Rajasthan Social Media Scheme 2023 : आपको बता दे कि इस इस योजना को राजस्थान सरकार द्वारा शुरू किया गया है ,इस योजना का नाम राजस्थान सरकार मीडिया योजना है ,जिसके अंतर्गत लोगो को काफी पैसा दिया जायेगा। इस योजना में आपको सरकार ने आदेश जारी किया है कि जो व्यक्ति सोशल मिडिया पर कार्य करता है ,तो उसके फॉलोवर्स को देखकर सरकार उसे आर्थिक सहायता पर दान करेगी। आपको बता दे कि इस योजना में उन लोगो को इस का फायदा दिया जायेगा ,जो लोग सोशल मिडिया प्लेटफार्म यानि फेसबुक, टि्वटर, इंस्टाग्राम ,यूट्यूब आदि चलते है ,और उन पर उसके फॉलोवर्स को देखकर सरकार द्वारा राशि दी जाएगी ,इस प्रकार इस योजना का लाभ प्राप्त करने के लिए आपको आवदेन करना होगा ,जिससे आपको अधिक लाभ प्राप्त होगा।

इस योजन का लाभ उन युवाओ को दिया जायेगा जो सोशल मिडिया पर active रहते है ,और जनके फॉलोवर्स अधिक होंगे यानि फॉलोवर के आधार पर राशि दी जाती है। अगर आप भी इस योजना का लाभ लेना चाहते है तो आपके लिए हमारी यह पोस्ट काफी लाभदायक होने वाली वाली है। अगर आप राजस्थान सोशल मीडिया योजना से जुडी किसी भी प्रकार कि जानकारी लेना चाहते है तो हम आपको इस योजना के बारे में सम्पूर्ण जानकारी देंगे। आइये जानते है –

राजस्थान सोशल मीडिया योजना ( RSMY Scheme 2023 ) क्या होती है ? जानिए

आपको बता दे कि यह योजना देश के युवाओ को पैसा कमाने का मौका दे रही है ,जिसके द्वारा देश के युवाओ को सोशल मीडिया पर कार्य करना होगा। जैसे – यूट्यूब ,टिवटर ,इंस्ट्राग्राम और फेशबुक पर रील बनाने के माध्यम से इस योजना का लाभ आपको दिया जायेगा। इस योजना के माध्यम से कार्य करने पर युवाओ को 5 से 10 लाख के आस – पास दिए जायेगे। अभी तक तो सोशल मिडिया को उपयोग केवल मनोरंजन के लिए किया जाता है। आपके पास इस योजन के माध्यम से सोशल मिडिया पर पैसे कमाने का अच्छा अवसर है। आपको बता दे कि इस योजना से युवाओ को सिर्फ पैसे कमाने का अवसर ही नहीं दिया जा रहा है ,बल्कि आप इससे अपनी knowladge को भी बढ़ा सकते है। आजकल सभी कार्य इंटरनेट कि माध्यम से किये जाते है। जिसको आप आपने लैपटॉप ,स्मार्टफोन और कंप्यूटर के माध्यम से पूरा करते है।

राजस्थान सोशल मीडिया योजना में कुछ नियम इस प्रकार है ,जानिए

  • राजस्थान सोशल मीडिया योजना में माध्यम से विज्ञापन में हिस्सा लेने के लिए सोशल मिडिया इनफ्लुएंसरो कोआपको अपनी एक्टिविटी प्रोफाइल दिखानी होती है।
  • सोशल मिडिया पर आपके चैनल का संचालन कम से कम एक वर्ष के लिए जारी होना आवश्यक है।
  • इस योजना के तहत सरकार द्वारा विज्ञापन एक बार में एक महीने के लिए जारी किये जायेगे।
  • इस योजन में A इन्फ्लुएंसरो में 6 महीने में चैनल पर 100 वीडियो और 150 post का होना अनिवार्य है।
  • ऐसी प्रकार B इन्फ्लुएंसरो श्रेणी में आवदेन करने पर पिछले 6 महीने में कम से कम 100 पोस्ट और 60 वीडियो का होना आवश्यक है।
  • इसके साथ ही C श्रेणी में आवदेन करने से पिछले 6 महीने तक चैनल में 30 वीडियो और 50 पोस्ट को होने आवश्यक है।
  • इसके साथ ही राजस्थान में संस्कृति और समाचार सम्बन्धित पोस्ट करने वाली युवाओ को सरकार द्वारा प्राथमिकता दी जाती है।

राजस्थान सोशल मीडिया योजना के माध्यम से कितनी विज्ञापन राशि दी जाती है ?

इस योजना के द्वारा सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर सब्सक्राइबर या फॉलोअर्स के आधार पर ही राशि दी जाएगी , यह विज्ञापन राशि इस प्रकार है –

  • A श्रेणी में आने वाली चैनल का 5 लाख रूपये प्रति महीने
  • B श्रेणी में आने वाली चैनल को 2 लाख प्रति महीने
  • C श्रेणी में आने वाली चैनल को 50 हजार रूपये
  • और D श्रेणी में आने वाले को 10 हजार रूपये

किस हिसाब से सरकार द्वारा दिए जाएगी राशि

  • A श्रेणी में एक रील और एक पोस्ट पर 10 हजार रूपये
  • B श्रेणी में एक रील और एक पोस्ट पर 5000 रूपये
  • C श्रेणी में 1 रील और 1 पोस्ट पर 3000 रूपये और
  • D श्रेणी में एक रील और एक पोस्ट पर 1000 रूपये

ट्विटर पर कैसे दिए जाएगी पैसे ?

  • A केटेगरी me एक ट्वीट और एक वीडियो पर आपको 10 हजार
  • B केटेगरी में 5 हजार
  • C केटेगरी में 3 हजार और
  • D केटेगरी में 1 हजार

इंस्ट्रग्राम पर विज्ञापन

  • A श्रेणी में एक रील और एक पोस्ट पर 10000 रूपये
  • B श्रेणी में एक रील और एक पोस्ट पर 5000 रूपये
  • C श्रेणी में एक रील और एक पोस्ट पर 3000 रूपये
  • D श्रेणी में एक रील और एक पोस्ट पर 1000 रूपये

फॉलोवर्स कि केटेगरी

  • प्रत्येक महीने 10 लाख पर 5 लाख का विज्ञापन दिया जायेगा।
  • 5 लाख पर 2 लाख का और
  • 1 लाख पर 50000 का और
  • 10000 पर 10000 का विज्ञापन दिया जायेगा।

राजस्थान सोशल मीडिया योजना के माध्यम से आवदेन कैसे करे ? जानिए

आपको बता दे कि इस योजना के माध्यम से सरकार द्वारा किसी भी प्रकार कि कोई विज्ञप्ति जारी नहीं की गयी है ,जब भी इस योजना के माध्यम से इसकी विज्ञप्ति जारी की जाएगी हम आपको सुचना देते रहेंगे। इस योजना के द्वारा आपको अनेक लाभ प्राप्त होंगे। जब भी इसके लिए आवदेन निकलते है ,तब आप इसके फॉर्म को भरकर इस योजना का लाभ ले सकते है।

Saloni Yadav

मीडिया के क्षेत्र में करीब 3 साल का अनुभव प्राप्त है। सरल हिस्ट्री वेबसाइट से करियर की शुरुआत की, जहां 2 साल कंटेंट राइटिंग का काम किया। अब 1 साल से एन एफ एल स्पाइस वेबसाइट में अपनी सेवा दे रही हूँ। शुरू से ही मेरी रूचि खेती से जुड़े आर्टिकल में रही है इसलिए यहां खेती से जुड़े आर्टिकल लिखती हूँ। कोशिश रहती है की हमेशा सही जानकारी आप तक पहुंचाऊं ताकि आपके काम आ सके।

For Feedback - feedback@example.com
Join Our WhatsApp Channel

Related News

Leave a Comment