RCB बनाम CSK मैच: धोनी ब्रिगेड के सामने क्या टिक पायेगी RCB टीम ? जाने क्या कहते है आंकड़े

IPL Today match : आज M चिन्नास्वामी स्टेडियम में बंगलौर और चेन्नई के बीच IPL सीजन का 52वा मैच होने जा रहा है। जो की शाम को 7 बजकर 30 मिनट पर शुरू होने वाला है। आज बंगलौर में मौसम ठीकठाक है लेकिन बारिश के आसार बने हुए है फिफ्टी फिफ्टी चांस है बारिश के लेकिन उम्मीद है की पूरा मैच दर्शको को देखने को मिलेगा। इस मैच में बड़े बड़े दिग्गज अपना जलवा दिखाने वाले है। विराट कोहली, महेंद्र सिंह धोनी जैसे दिग्गज आज ग्राउंड पर अपना दमखम दिखाने वाले है। आपको बता दे की RCB टीम पहले ही टॉप पोजीशन पर चल रही है। IPL Point Table में CSK का रिकॉर्ड इस बार काफी ख़राब रहा है। आज के मैच में दमखम दिखाने के लिए CSK और RCB की टीम तैयार हो चुकी है तो चलिए जानते है दोनों के बीच क्या है आंकड़े।
CSK VS RCB Head 2 Head Record
हेड 2 हेड रिकॉर्ड के मामले में CSK टीम बंगलौर पर भारी है। अब तक IPL मैचों में चेन्नई ने 6 मैच में जित दर्ज की है। जबकि बंगलौर 4 मैच जीती है। इस मैदान पर अगर रिकॉर्ड की बात करे तो RCB का हाई स्कोर 262 रन का है जबकि CSK का 226 रन का हाई स्कोर बनाया हुआ है। वही बंगलौर का न्यूनतम स्कोर 95 रन और चेन्नई का न्यूनतम स्कोर यहाँ पर 82 रन का है। दोनों टीम के बीच औसत स्कोर 165 से 175 के बीच रहा है। इस मैदान पर हाई स्कोर 287 रन का है जो SRH और RCB के बीच खेले गए मैच के दौरान बना था।
अगर IPL Point Table का record देखे तो तो फ़िलहाल RCB 10 में से 7 मैच जीते है और 3 हारे है जिसके बाद टीम के टोटल पॉइंट 14 हो चुके है। लेकिन CSK ने 10 में से केवल 2 ही मैच में जित दर्ज की है। और 8 मैच टीम हार चुकी है। और उसके IPL Point Table में 4 ही अंक है। CSK के पास फ़िलहाल खोने के लिए कुछ नहीं है। लेकिन RCB की लगातार जित भी उसका प्लस पॉइंट बनता है। इस मैदान पर भले ही CSK टीम का पलड़ा भारी नजर आता है लेकिन इस IPL में उनका प्रदर्शन कुछ ठीक नहीं गया है। जिसका फायदा RCB को मिल सकता है। RCB शुरुआत में ही CSK पर हावी होने की कोशिश कर सकती है।
इस मैदान पर IPL 2025 के मैच
IPL सीजन 2025 के दौरान M. Chinnaswamy Stadium पर 3 मैच हो चुके है। जिसमे दिल्ली और बंगलौर का मैच खेला गया है। जिसमे दिल्ली ने मैच जीता था। इस मैच में 163 रन का स्कोर RCB ने खड़ा किया था जो की DC ने 169 रन बनाकर जित लिया था। जबकि दूसरा मैच पंजाब किंग और बंगलौर के बीच खेला गया था। और इसमें भी RCB को हार मिली है। पंजाब ने ये मैच मात्र 12 ओवर के खेल में अपने नाम कर लिया था। और यहाँ पर RCB ने अपना न्यूनतम स्कोर 95 रन बनाया था। इस मैदान पर IPL का तीसरा मैच राजस्थान रॉयल और RCB के बीच खेला गया था। और इस सीजन के ये पहला मैच था जिसमे RCB ने घरेलु मैदान पर जित दर्ज की थी। इस मैच में RCB ने 205 रन बनाये थे। तो CSK के साथ आज होने वाले मैच में भले ही CSK टीम आज तक कई मैच हार कर आ रही है लेकिन RCB का घर पर प्रदर्शन भी ठीक नहीं रहा है। तीन में से केवल एक ही मैच घर पर जीती है। ऐसे में CSK के सामने RCB को दिक्क़ते तो जरूर आएगी।