रोहित शर्मा और विराट कोहली भी हो सकते हैं T20 वर्ल्ड कप से बाहर, जाने किस प्रकार से चुनी जाएगी भारतीय टीम

Written by Subham Morya

Published on:

Rohit Sharma Virat Kohli: भारतीय टीम और अफगानिस्तान के बीच तीन मैच की T20 सीरीज का पहला मुकाबला 11 जनवरी को मोहाली में खेला जाएगा। इसके साथ ही इस मुकाबले को लेकर कोच राहुल द्रविड़ जीने एक बड़ा बयान दिया हुआ है, जिसके बारे में आज हम बात करने वाले हैं। कोच राहुल द्रविड़ जी ने बताया हुआ है। कि अफगानिस्तान के खिलाफ टीम T20 सीरीज खत्म होने के बाद वर्ल्ड कप के लिए किस तरह से टीम सिलेक्शन होगा इसके बारे में बात की हुई है। अगर आप भी जानना चाहते हैं की टीम सिलेक्शन किस प्रकार से होगा और कौन-कौन से प्लेयर टीम में हो सकते हैं। तो हमारे इस आर्टिकल को पढ़ते रहिए हम आपको सब कुछ डिटेल में बताने वाले हैं।

भारतीय क्रिकेट टीम और अफगानिस्तान की टीम के बीच में T20 सीरीज का पहला मुकाबला 11 जनवरी से शुरू होने वाला है। इसके बाद इस साल जून में भारतीय टीम को T20 वर्ल्ड कप खेलना है। इसके साथ ही इस बड़े टूर्नामेंट से पहले भारतीय टीम की आखिरी T20 सीरीज होने वाली है। इसके साथ ही यह सीरीज खत्म होने के बाद भारत और इंग्लैंड के बीच पांच टेस्ट मैच सीरीज शुरू होगी। और उसी के आधार पर इंडियन प्रीमियर लीग के खिलाड़ियों का भी चयन किया जाएगा।

आईपीएल में खिलाड़ियों का प्रदर्शन काफी अहम होगा 

इसी के साथ इस वर्ल्ड कप को लेकर भारतीय टीम के कोच राहुल द्रविड़ जी ने एक बड़ा बयान देते हुए कहा है। कि उन्होंने अफगानिस्तान के खिलाफ मोहाली टेस्ट मैच के एक दिन पहले ही प्रेस कॉन्फ्रेंस में यह बताया कि वर्ल्ड कप को लेकर इस सीरीज में सबसे ज्यादा महत्वपूर्ण आईपीएल को दिया जाएगा। जो भी खिलाड़ी सबसे बेहतरीन प्रदर्शन करता है। उसका आईपीएल वर्ल्ड कप की टीम में सिलेक्शन किया जाएगा।

इसके साथ ही कोच द्रविड़ ने कहा है कि भारतीय टीम को जून में T20 वर्ल्ड कप खेलना है। और यह पहले से ही निर्धारित हो चुका है। कि भारत और अफगानिस्तान के बीच यह आखिरी T20 सीरीज है। ऐसे में वर्ल्ड कप के लिए भारतीय टीम के सिलेक्शन को लेकर इंडियन प्रीमियर लीग में खिलाड़ियों का प्रदर्शन काफी ज्यादा अहम भूमिका निभाएगा। आपकी जानकारी के लिए बता दें कि आईपीएल मार्च और मई के बीच में खेला जाएगा। जिसके लिए प्लेयर का चुनाव सही तरीके से किया जाएगा।

कोहली और रोहित हो सकते हैं वर्ल्ड कप से बाहर 

कोच राहुल द्रविड़ के बयान से यह समझ जा सकता है कि अगर आईपीएल में रोहित शर्मा और विराट कोहली अपना शानदार परफॉर्मेंस नहीं कर सके तो उन्हें इस टीम से भी बाहर किया जा सकता है। इसके साथ ही रोहित की गैर मौजूदगी में हार्दिक पांड्या और केएल राहुल में से कोई एक उनकी कमान संभालने के लिए देखने को मिल सकता है। इसके साथ ही हार्दिक पांड्या, और राहुल की गैर मौजूदगी में सूर्यकुमार यादव ने भी टीम की कमान संभाली हुई है।

ऐसे में आने वाले खेलों के लिए और अभी के समय में अब भारत और अफगानिस्तान के बीच हो रही। T20 सीरीज में रोहित शर्मा और विराट कोहली को काफी बेहतरीन प्रदर्शन का नाम बहुत ज्यादा जरूरी है। अगर वह बेहतरीन प्रदर्शन नहीं कर पाते हैं। तो उनको टीम से बाहर कर दिया जा सकता है।

Subham Morya

मैं शुभम मौर्या पिछले 2 सालों से न्यूज़ कंटेंट लेखन कार्य से जुड़ा हुआ हूँ। मैं nflspice.com के साथ में मई 2023 से जुड़ा हुआ हूँ और लगातार अपनी न्यूज़ लेखन का कार्य आप सबसे के लिए कर रहा हूँ। न्यूज़ लेखन एक कला है और सबसे बड़ी बात की न्यूज़ को सही ढंग से समझाना ही सबसे बड़ी कला मानी जाती है और इसी कोशिश में इसको लगातार निखारने का प्रयास कर रहा हूँ।

For Feedback - nflspice@gmail.com
Join Our WhatsApp Channel

Leave a Comment