Royal Enfield Classic 350: वही पहले वाली जान और दमदार इंजिन, केवल 22 हजार में लेकर जाओ घर

Royal Enfield Classic 350 बाइक के दीवानो की कमी नहीं है और इस बाइक को आज के युवा सफर में लेकर जाना पसंद करते है। आज भी भारत में रॉयल इनफील्ड की ये बाइक काफी लोकप्रिय बाइक में से एक है और जवान तो क्या बुड्ढे लोग भी इसकी सवारी करना पसंद करते है। अगर आप भी इस बाइक को खरीदना चाहते है लेकिन आपका बजट आपको इसकी अनुमति नहीं दे रहा है।
तो आप इसको केवल 22 हजार रूपए की डाउन पेमेंट पर अपने घर लेकर जा सकते है। इससे आपका बजट वाली समस्या भी आड़े नहीं आएगी और बाकि का पैसा आप आसान किस्तों में चुका सकते है। आइये जानते है Royal Enfield Classic 350 के सभी फीचर्स के बारे में और फाइनेंस की भी आपको जानकारी दे देते है।
Royal Enfield Classic 350 का इंजिन कैसा है?
रोड पर अगर आपको बाइक से सफर करना है तो ये बाइक बहुत ही जबरदस्त साबित होती है और इसकी परफॉरमेंस और लुक का तो कोई तोड़ नहीं है। इस बाइक में आपको 349CC का BS6 लिक्विड कूल इंजिन मिलता है। पहले एक समय था जब लोग इस बाइक की एवरेज के चलते इसको नहीं खरीदते थे लेकिन अब इस बाइक का ये इंजिन आपको 35 से 40 किलोमीटर प्रति लीटर के हिसाब से सफर करवाने में सक्षम है।

Royal Enfield Classic 350 का ये इंजिन आपको 20.1 bhp की अधिकतम पावर देता है और इससे आपको 27Nm का टॉर्क मिलने वाला है। बाइक वजन में काफी हैवी होने के चलते जब आप इसको रोड पर चलते है तो ये चिपक कर चलती है और अपने शानदार बैलेंस के कारण आपको बहुत ही शानदार राइडिंग का अनुभव इससे मिलने वाला है।
Royal Enfield Classic 350 में कौन कौन से फीचर्स मिलते है?
अगर आप इस बाइक को लेने का विचार बना रहे है और दोस्तों इसके फीचर्स की जानकारी लेना चाहते है तो आपको बता दें की इस बाइक में आपको आज के ज़माने के सभी फीचर्स देखने को मिलेंगे। दोस्तों इसमें आपको एनालॉग स्पीडोमीटर मिलता है जो की इस बाइक की लुक को खास बनाता है। इसके अलावा आपको इसमें इंस्ट्रूमेंट कंसोल भी एनालॉग ही मिलने वाला है।

बाइक में कंपनी ने इंडिगेटर और हेड लाइट को LED के साथ में रेप्लस किया है जो अमूमन आपको अब सभी बाइक्स में देखने को मिलता है। इसके साथ ही दोस्तों इसमें आपकी सेफ्टी के लिहाज से भी काफी अच्छे फीचर्स दिए है। आपको इसमें दोनों ही व्हील में डिस्क ब्रेकिंग सिस्टम मिलने वाला है और ABS भी आपको इसमें मिलेगा। बाइक में ट्यूबलेस टायर जा इस्तेमाल किया गया है जो की बाइक के बैलेंस को काफी अच्छे तरीके से मेन्टेन करने के अलावा रोड पर अच्छी ग्रिपिंग भी देते है।
Royal Enfield Classic 350 की कीमत और फाइनेंस प्लान
दोस्तों इस क्लासिक बाइक की कीमत 1 लाख 95 हजार से शुरू हो जाती है और इसका जो टॉप मॉडल है उसकी कीमत कंपनी ने 2 लाख 33 हजार रखी है। लेकिन ये बाइक आपको केवल 22 हजार के डाउन पेमेंट पर मिल जाएगी जो की आपके लिए फाइनेंस का एक बेस्ट प्लान के साथ में आपको मिलेगी।
आप अगर इस बाइक को सस्ते में अपने घर लेकर जाना चाहते है तो आप इसको किस्तों पर ले सकते है। आपको इस बाइक पर इस समय में काफी सस्ती ब्याज दरों के साथ में लोन का ऑफर एजेंसी में मिलने वाला है। आप 3 साल, 4 साल या फिर 5 साल की किस्तें करवा कर और केवल 22 हजार रूपए की डाउन पेमेंट देकर के इस बाइक को आज ही खरीदारी कर सकते है। अगर आप 3 साल की किस्तों पर इस बाइक को लेते है तो आपको केवल 6500 के करीब मंथली EMI देनी होगी।