मुंबई: Sara Tendulkar Lifestyle: सारा तेंदुलकर इन दिनों का काफी चर्चा में है और चर्चा शुभमन गिल और सारा के बीच कनेक्शन के कारण हो रही है। शुभमन गिल भी क्रिकेटर है और सारा भी सचिन तेंदुलकर की बेटी है। क्रिकेट के मैच के दौरान जब भी दर्शक शुभमन गिल को देखते है तो सारा सारा के नारे लगाने लगते है।
खैर इस आर्टिकल में हम शुभमन गिल और सारा के रिश्ते की बात नहीं करेंगे बल्कि आपको सारा तेंदुलकर की लाइफस्टाइल के बारे में बताने जा रहे है। सारा की सबसे पसंदीदा कार कौन सी है इसके बारे में बताएँगे और साथ में सारा मौजूदा समय में कितना कमाई करती है इसके बारे में भी इस आर्टिकल में आपको बताएंगे।
सारा तेंदुलकर का कार कलेक्शन
सारा तेंदुलकर के कार कलेक्शन की बात करें तो सारा के पास में BMW कार है और एक नहीं बल्कि दो BMW कार है। इनमे से एक BMW M6 कार सारा के पास में है और दूसरी BMW I8 कार सारा के पास में हैं। अगर इन कारों की कीमत की बात करें तो दोनों ही कारों की कीमत बहुत ज्यादा है। BMW M6 और BMW I8 दोनों को मिलकर लगभग 2 करोड़ रूपए की कार सारा तेंदुलकर के पास में है।
सारा तेंदुलकर की इनकम
सारा तेंदुलकर की इनकम की बात करें तो सारा तेंदुलकर सोशल मीडिया और मॉडलिंग के जरिये कुछ पैसे कमाई कर लेती है। सेलिब्रिटी 7 स्टार मैगजीन में छपी एक रिपोर्ट के अनुसार सारा तेंदुलकर की नेटवर्थ लगभग 50 लाख रूपए से लेकट 1 करोड़ तक हो सकती है।
सारा सोशल मीडिया के जरिये भी अच्छा ख़ासा कमाई कर लेती है और इसके साथ ही सारा को मॉडलिंग करना भी पसंद है और इससे भी वे काफी मोटा पैसा कमाई करती है। सारा के सोसाइल मीडिया हैंडल पर अगर आप चेक करेंगे तो आपको बहुत से ब्रांडों का प्रचार मिल जायेगा। सारा इन ब्रांडों का प्रचार अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर करके भी काफी अच्छा पैसा बना लेती है।
सारा तेंदुलकर की पढाई और करियर
सारा तेंदुलकर की शुरूआती पढाई के बारे में बात करें तो वो मुंबई के धीरूभाई अम्बानी स्कूल से हुई थी। लेकिन डिग्री की पढाई के लिए सारा तेंदुलकर को लन्दन जाना पड़ा और वहां से सारा ने अपनी मेडिकल की पढाई पूरी की और फिर वापस से मुंबई लौट आई।
सारा तेंदुलकर को मॉडलिंग करना बहुत ही पसंद है और सारा तेंदुलकर मॉडलिंग में ही अपना करियर बनाना चाहती है। इसके अलावा सारा की पसदं की बात करें तो सारा को क्रिकेट से तो गहरा नाता है ही इसके अलावा म्यूजिक और फिल्मों से भी बहुत लगाव है। किताबों को पढ़ने का सौक भी सारा तेंदुलकर को बचपन से ही रहा है।