Big blow to Sri Lankan team, ICC suspends Sri Lankan Cricket Board, board meeting on 21st November

श्रीलंका टीम को बड़ा झटका, ICC ने श्रीलंका क्रिकेट बोर्ड को किया ससपेंड, 21 नवम्बर को बोर्ड की बैठक

नई दिल्ली: Sri Lanka Cricket Suspended – श्रीलंका की टीम को वर्ल्डकप के बीच में ही बड़ा झटका लगा है। ICC की तरफ से श्रीलंका क्रिकेट बोर्ड को ख़त्म कर दिया गया है। अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (ICC) की तरफ से आज शुक्रवार को ये बड़ा कदम उठाया गया है। अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (ICC) ने श्रीलंका क्रिकेट की सदस्यता को ख़त्म कर दिया है।

अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (ICC) की तरफ से ये फैसला तब आया है जब श्रीलंका की क्रिकेट टीम का वर्ल्डकप में अभियान समाप्त हो गया है। अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (ICC) की बोर्ड की बैठक में ये निर्णय लिया गया और ये कहा गया की श्रीलंका क्रिकेट एक सदस्य के रूप में अपने दायित्वों का गंभीर उल्लंघन कर रहा है। विशेष रूप से, अपने मामलों को स्वायत्त रूप से प्रबंधित करने और यह सुनिश्चित करने की आवश्यकता है कि शासन, विनियमन और/या प्रशासन में कोई सरकारी हस्तक्षेप नहीं है।

अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (ICC) की तरफ से आज श्रीलंका की क्रिकेट बोर्ड पर लगाए गए प्रतिबंध के लगने के बाद में अब श्रीलंका की क्रिकेट टीम अब किसी भी ICC के अवेंट में भाग नहीं ले पायेगी। श्रीलंका की क्रिकेट के लिए ये एक बहुत बड़ा झटका है और जब तक ICC का ये प्रतिबंध नहीं हटेगा तब तक श्रीलंका क्रिकेट ख़त्म रहेगा।

आपको बता दें की हाल ही में 7 नवम्बर को श्रीलंका के विश्व कप में हारने और बेहद ख़राब प्रदर्शन के चलते पूरे एसएलसी बोर्ड को बर्खास्त कर दिया गया था और अब यह कार्रवाई श्रीलंकाई क्रिकेट के लिए एक बड़ा झटका होगी।

अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (ICC) की तरफ से अपने बयान में कहा गया है की श्रीलंका के क्रिकेट बोर्ड के निलंबन की शर्तों को उचित समय आने पर तय किया जायेगा और आने वाली 21 नवम्बर को बॉर्ड की बैठक है। बैठक में इसके बारे में चर्चा की जायेगा। आपको बता दें की आने वाले साल में आईसीसी अंडर-19 पुरुष क्रिकेट विश्व कप की मेजबानी भी श्रीलंका ही करने वाला है। ऐसे में श्रीलंका के लिए ये एक बड़ा झटका है।

Vinod Yadav

I am Vinod Yadav, and I have been involved in news content writing for the past four years. Since May 2023, I have been associated with nflspice.com, where I have been consistently working on delivering news content. News writing is an art, and the most important aspect of this art is the ability to convey news accurately. I am constantly striving to refine this skill and enhance my writing.

View all posts by Vinod Yadav →

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *