SBI Public Provident Fund Scheme – आज के समय में दोस्तों अगर आप अपने आने वाले भविष्य के लिए अगर बचत नहीं करते है तो ये आपके लिए एक बड़ी समस्या बन सकता है। बहुत से लोग केवल आज में ज रहे है और उनको हर महीने मिलने वाले वेतन को खर्च कर देते है और बचत के नाम पर उनके पास में कुछ नहीं बचता है। लेकिन अगर आप भी उनमे से हैं जो बचत नहीं करने वालों की कतार में खड़े हैं तो आपको इस आर्टिकल को काफी ध्यान से पढ़ना चाहिए।
चलो मान लेते है की आपके पास में महीने के आखिरी तक पैसे नहीं बचते तो क्या करें। देखिये आप केवल 500 रूपए भी अगर अपने वेतन से हर महीने निकाल सकते है बचत के नाम पर तो आप आसानी से अपने लिए लाखों का फण्ड जमा कर सकते है। 500 रूपए से शुरुआत एक बार करके देखिये तो आपको पता चलेगा की बचत करना ज्यादा मुश्किल काम नहीं है। चलिए आपको केवल 500 रूपए की बचत करके हर महीने निवेश करने पर कितना पैसा मिलेगा इसकी गणना करके दिखते है।
कौन सी स्कीम में निवेश करना है?
दोस्तों वैसे तो हर महीने निवेश करने का विकल्प बहुत साड़ी वीतये संस्थाओं की अलग अलग योजनाओं में आपको मिल जाता है लेकिन यहां हम भारत सरकार के द्वारा चलाई जा रही पीपीएफ योजना की बात करेंगे। आप पीपीएफ योजना में देश के किसी भी बैंक में खाता खुलवाकर निवेश कर सकते है। यहां तक की आप डाकघर में भी जाकर इस योजना में खाता खुलवा सकते है और निवेश कर सकते है।
पीपीएफ स्कीम को 1968 में भारत सरकार ने शुरू किया था और तब से लेकर अब तक ये स्कीम लोगों की पसंदीदा स्कीम रही है। इस स्कीम में निवेश करने के नियमों में काफी बार बदलाव हुए है और ये बदलाव समय की मांग के अनुसार किये गए है। इसके साथ में इस योजना में ब्याज दरों में सरकार की और से हर साल संसोधन किया जाता है ताकि लोगों को अधिक से अधिक लाभ मिल सके।
ब्याज और निवेश के नियम देखो
स्टेट बैंक ऑफ़ इंडिया में आप अगर पीपीएफ स्कीम में निवेश करते है तो आपको इस स्कीम में एक साल में कम से कम 500 रूपए जमा करने होते है और एक साल में अधिकतम आप 1 लाख 50 हजार का निवेश इसमें कर सकते है। साल में जो भी पैसा आपको इस स्कीम में निवेश करना है उस पैसे को आप 12 किस्तों में चुकता कर सकते है यानि की हर महीने भी आप निवेश कर सकते है। ब्याज की अगर बात करें तो इस स्कीम में आपको 7.1 फीसदी सालाना की दर से ब्याज का लाभ दिया जाता है। इसके अलावा आपको लोन, समय से पहले निकासी जैसे लाभ भी इस स्कीम में मिल जाते है।
निवेश करने के नियम भी आसान है
पीपीएफ स्कीम में निवेश करने के लिए सरकार ने नियम को बहुत ही आसान बनाया है ताकि देश का हर एक नागरिक इसमें निवेश कर सके। 10 साल के बच्चे से लेकर के अधिकतम कितनी भी आयु का व्यक्ति इसमें निवेश कर सकता है। 10 वर्ष से लेकर के 18 वर्ष तक के बच्चों को बैंक के सेविंग खाते के बराबर ब्याज दर दी जाती है लेकिन जब बच्चा 18 का हो जाता है तो दोस्तों उसको पीपीएफ स्कीम का लाभ मिलना शुरू हो जाता है। इसके अलावा बच्चे के नाम से खाता खुलवाने पर अभिभावकों को ही उस खाते को मैनेज करना होता है।
500 रूपए महीने की गणना ये रही
पीपीएफ स्कीम में आप हर महीने 500 का निवेश कर रहे है तो आपका एक साल का कुल निवेश 6 हजार रूपए का होता है है। पीपीएफ स्कीम में निवेश करने की अवधी 15 साल की है इसलिए 15 साल तक आपको हर महीने 500 रूपए जमा करने होते है। 15 साल में आपका कुल निवेश जो आपने किया है वो 90 हजार का हो जाता है। इस पर आपको ब्याज और कम्पाउंडिंग का लाभ देकर सरकार की और से 15 साल पुरे होने पर आपको 1 लाख 62 हजार 728 रूपए रिटर्न दिया जाता है। इस रिटर्न में वो पैसा भी शामिल रहता है जो की आपने 15 साल में इस स्कीम में जमा किया है। इसके अलावा बाकी का पैसा आपको मिलने वाला ब्याज का पैसा होता है।
तो देखा आपने दोस्तों की कैसे आप हर महीने केवल 500 रूपए का निवेश करके भी आसानी के साथ में लखपति बन सकते है और अपने आने वाले भविष्य को आर्थिक रूप से मजबूती दे सकते है। आज के समय में जिंदगी पूरी तरह से भागदौड़ वाली बन चुकी है और ऐसे में आपको आज से ही अपने और अपने परिवार के भविष्य के लिए निवेश करना चाहिए ताकि जब भी परिवार पर या फिर आप पर आर्थिक संकट आता है तो आपको मदद मिल सके।