SBI FD में 3 लाख और 5 लाख रूपए को 5 साल के लिए निवेश करने पर कितना पैसा वापस मिलेगा, जाने डिटेल
Jul 25, 2024, 21:38 IST
|
State Bank of India की फिक्स्ड डिपॉजिट स्कीम में आज के समय में निवेश करना फायदे वाला सौदा हो रहा है और मौजूदा समय में बैंक की तरफ से ब्याज भी काफी तगड़ा दिया जा रहा है। आप अपने पैसे को निवेश करने मोटी कमाई करना चाहते है तो आपके लिए SBI Bank FD Scheme सबसे ज्यादा काम की होने वाली है। बैंकों की तरफ से अपनी बचत योजनाओं में ग्राहकों को दिए जाने वाले ब्याज की समय समय पर समीक्षा की जाती है और संसोधन के बाद में नई ब्याज दरों का लाभ देना शुरू किया जाता है। मौजूदा समय में SBI Bank की तरफ से जो ब्याज दर आपको दी जा रही है वो काफी अधिक है और उससे आपको मच्योरिटी पर मिलने वाला पैसा भी काफी अधिक मिलता है। भारतीय स्टेट बैंक अपनी फिक्स्ड डिपॉजिट स्कीम में ग्राहकों को 7 दिन से लेकर के 10 साल तक पैसे को निवेश करने का ऑप्शन उपलब्ध कर रहा है। आपको 7 दिन से लेकर 10 साल की FD में अलग अलग ब्याज दर का लाभ मिलता है। फिलहाल हर यहां 5 साल के लिए पैसे जमा करने पर बात कर रहे है तो 5 साल वाली FD में मौजूदा समय में आपको 6.50 फीसदी की दर से ब्याज का लाभ दिया जाने वाला है। SBI FD में आप 3 लाख रूपए का निवेश 5 साल के लिए कर देते है तो आपको बैंक की तरफ से 5 साल पुरे होने पर ₹1,14,126 ब्याज के रूप में दिए जाते है और आपको कुल अमाउंट मच्योरिटी के समय में बैंक ₹4,14,126 का देता है। इसके अलावा आप अगर 5 साल वाली FD में अपने 5 लाख का निवेश कर देते है तो आपको 5 साल के बाद में स्टेट बैंक ऑफ़ इंडिया की तरफ से ₹1,90,210 ब्याज दिया जाता है। 5 साल के उपरांत आपको लकुल अमाउंट ₹6,90,210 का दिया जाता है। SBI FD में आप निवेश करने के लिए बैंक में जाकर अपना अकाउंट इस स्कीम में खुलवा सकते है। इसके अलावा आप बैंक की ऑनलाइन एप्लीकेशन के जरिये भी निवेश कर सकते है। आप SBI Bank Internet Banking के जरिये भी FD Scheme में निवेश की शुरुआत कर सकते है।