होम खबरें व्यापार फाइनेंस टेक्नोलॉजी योजनायें गैजेट शिक्षा कैरियर ऑटोमोबाइल कृषि खेल पशुपालन मौसम

अमूल की डेयरी से लाखों में कमाई, देखें डेयरी की फ्रेंचाइजी लेने का पूरा प्रोसेस

By Vinod Yadav

Published on:

Amul earns lakhs from dairy, see the complete process of taking dairy franchise.
नई दिल्ली: Amul Franchise Business Opportunity – अगर आप बेरोजगार हैं तो आपके लिए अमूल कंपनी की तरफ से बेहतरीन बिज़नेस अपॉर्चुनिटी पेश की गई है जिसका आप सभी लाभ उठाकर अपनी बेरोजगारी को भी दूर कर सकते है और लाखों की कमाई भी कर सकते है।
अगर आप अमूल डेयरी के साथ में जुड़कर काम करना चाहते है तो आपको बता दें की इसके लिए आपको इस आर्टिकल को पूरा पढ़ना है और अगर आपके काम की जानकारी है तो फिर इस आर्टिकल को अपने दोस्तों के साथ में शेयर भी जरूर करना। एन एफ एल स्पाइस की तरफ से आपके लिए रोजाना इस तरफ के बिज़नेस आईडिया को रोजाना पब्लिश किया जाता है इसलिए महारे साथ में जुड़े रहे ताकि आपके काम के आईडिया हम आपके लिए पेश करते रहे।

अमूल पार्लर शुरू करने से पहले जरुरी जानकारी

अमूल पार्लर की फ्रेंचाइजी लेने के लिए आपको सबसे पहले मैन रोड पर आपके पास एक अच्छी बड़ी सी दुकान होना बहुत जरुरी है। अगर आपकी खुद की जगह नहीं है तो आपको इसको किराये पर लेनी है और इसके जरुरी कागजात अपने नाम से तैयार करवा लेने है।
इसके साथ ही आपको बता दें की अमूल पार्लर के लिए आपको डेढ़ लाख से 6 लाख रूपए तक प्रारूप के आधार पर अमूल को देने होते है। अमूल के थोक के डीलर आपके पार्लर पर प्रोडक्ट की सप्लाई करेंगे और आपको उससे आमदनी होगी। प्रोडक्ट पर कितना प्रॉफिट आपको होता है इसकी जानकारी इस आर्टिकल में दी गई है।
अमूल डेयरी में कितनी बचत होती है – यहां क्लिक करें
इसके साथ ही आपको बता दें की आप इसके लिए सीधे अमूल के द्वारा जारी ईमेल आईडी के जरिये या फिर फ़ोन के जरिये सम्पर्क कर सकते है। अमूल से फ़ोन पर सम्पर्क करने के लिए आपको 022 – 68526666 पर कॉल करना होगा और इसके अलावा आप retail@amul.coop पर सीधे मेल भेजकर भी इसके बारे में जानकारी ले सकते है।
अधिक जानकारी के लिए यहां दिए इस लिंक पर क्लिक करें : यहां क्लिक करें

Vinod Yadav

I am Vinod Yadav, and I have been involved in news content writing for the past four years. Since May 2023, I have been associated with nflspice.com, where I have been consistently working on delivering news content. News writing is an art, and the most important aspect of this art is the ability to convey news accurately. I am constantly striving to refine this skill and enhance my writing.

Leave a Comment