---Advertisement---

सुकन्या समृद्धि स्कीम मेचोरिटी कितने साल की होती है। जाने कितना मिलता है पैसा

Written By Manoj Yadav
SSY Scheme
---Advertisement---

सुकन्या समृद्धि स्कीम देश की सबसे लोकप्रिय स्कीम में से एक है। जो की देश में बेटियों के भविष्य के लिए निवेश की सुविधा देती है। बेटियों की पढाई, शादी आदि के लिए कोई भी व्यक्ति अपनी बेटी के नाम से खाता खुलवाकर उसमे निवेश कर सकता है। इस योजना के तहत ब्याज काफी अच्छा दिया जाता है। इस योजना के तहत वर्तमान में 8.2 फीसदी की दर से ब्याज लागु है।

कितना कर सकते है निवेश

देश में सुकन्या समृद्धि स्कीम योजना के तहत कम से कम 250 रु का सालाना निवेश कर सकते है। और अधिकतम निवेश इसमें 150000 रु का होता है। इससे अधिक निवेश नहीं कर सकते है। आपको बता दे की इसमें काफी आसान निवेश की सुविधा है। इसमें सालाना, मंथली सहित आप जैसे चाहे निवेश कर सकते है।

कितनी उम्र तक खोल सकते है खाता

सुकन्या समृद्धि स्कीम में केवल 10 वर्ष या इससे निचे की आयु की बेटी का अकॉउंट खोला जा सकता है। और एक परिवार में केवल 2 बेटियों को इसका लाभ मिलता है। हालाँकि जुड़वाँ मामले में नियम अलग है। यदि पहले एक बिटिया है और दूसरी संतान दो जुड़वाँ बिटिया होती है तो इस योजना के तहत लाभ ले सकते है लेकिन नियम के मुताबिक लाभ मिलता है।

कितने साल में मेचोरिटी पूर्ण होती है।

सुकन्या समृद्धि स्कीम में मेचोरिटी खाता खोलने से लेकर बेटी की उम्र 21 वर्ष पूर्ण होते तक होती है। यानि की जब बेटी की उम्र 21 वर्ष पूर्ण हो जाती है तो स्कीम की में मेचोरिटी पूर्ण हो जाती है। हालाँकि बीच इस योजना के तहत निकासी की सुविधा होती है। लेकिन इसमें कुछ विशेष कारणों का होना जरुरी है। 18 वर्ष की आयु में निकासी की सुविधा होती है।

निवेश पर कितना है फायदा

सुकन्या समृद्धि स्कीम ऐसी स्कीम है जिसमे कोई भी व्यक्ति देश में बेटी के नाम खाता खुलवा सकता है। इसमें निवेश 250 रु न्यूनतम होता है। इससे आर्थिक दिक्क़ते भी नहीं होती है। गरीब से गरीब व्यक्ति भी आसानी से सालाना बेटी के नाम इस स्कीम में निवेश कर सकते है। इसमें 8.2 फीसदी का ब्याज मिलता है। हालाँकि आपका निवेश जितना अधिक होता है फायदा उतना ही अधिक मिलता है। अगर आप अधिकतम निवेश डेढ़ लाख रु सालाना का करते है तो आपको लाखो रु बेटी के 21 वर्ष पूर्ण होने पर मिलते है।

डिस्क्लेमर: वेबसाइट पर दी गई बिज़नेस, बैंकिंग और अन्य योजनाओं की जानकारी केवल आपके ज्ञान को बढ़ाने मात्र के लिए है और ये किसी भी प्रकार से निवेश की सलाह नहीं है। कोई भी निवेश करने से पहले आप अपने सलाहकार से सलाह जरूर करें। बाजार के जोखिमों के अधिक योजनाओं में निवेश करने से वित्तीय घाटा हो सकता है।

About Author

Manoj Yadav

पत्रकारिता का रास्ता कांटो से भरा है, सच का साथ देने वाले लोग कुछ लोगो को चुभते है लेकिन हमें सच का साथ देना पसंद है। मैंने BBA सेंट्रल यूनिवर्सिटी से किया है। बिज़नेस, फाइनेंसियल, स्पोर्ट्स फील्ड में अच्छा अनुभव भी है। NFLSPICE से पहले मैंने अन्य कई न्यूज़ वेबसाइट के लिए काम किया है। मुझे सटीक, तथ्यों के साथ जानकारी लोगो के साथ शेयर करना पसंद है।

For Feedback -nflspice@gmail.com
---Advertisement---