T20 World Cup 2024 : टी20 वर्ल्ड कप पर संकट के बादल, इस देश ने मना कर दिया मेजबानी करने से

Written by Subham Morya

Published on:

नई दिल्ली: T20 World Cup 2024 – T20 World Cup 2024 में इस बार कुल 20 टीम हिस्सा ले रही है और इस T20 World Cup 2024 की मेजबानी अमेरिका और वेस्टइंडीज कर रहे है। लेकीन वर्डकप शुरू होने से पहले ही इस पर संकट के बादल मडराने लगे हैं। इस देश ने इसकी मेजबानी करने से साफ मना कर दिया है। तो ऐसे में अब कौन करेगा T20 World Cup 2024 की मेजबानी। देखिये इस पूरी रिपोर्ट को।

इस देश के मेजबानी करने से मना किया

दरअसल डॉमिनिका को भी T20 World Cup 2024 के कुछ मैच की मेजबानी के लिए चुना गया था लेकिन डॉमिनिका ने अब मेजबानी करने से अपने हाथ पीछे खिंच लिए है। हालाँकि डॉमिनिका की तरफ से इसके पीछे का कारण भी साफ कर दिया है। डोमॉनिका की तरफ से कहा गया है की स्टेडियम का काम कर रहे ठेकेदारों की तरफ से आई सूचना के अनुसार T20 World Cup 2024 के खेले जाने के समय तक हमारे स्टेडियम बनकर तैयार नहीं हो पाएंगे और ऐसी वजह से हम T20 World Cup 2024 की मेजबानी करने में सक्षम नहीं है।

आपको बता दें की डॉमिनिका उन सात कैरेबियन देशो की सूचि में शामिल है जहाँ पर T20 World Cup 2024 का आयोजन होना तय किया गया था। लेकिन इनमे से अब डॉमिनिका ने अपने हाथ पीछे खिंच लिए है और ऐसे में अब फिर से पूरी प्लानिंग करनी होगी की कहां कहां पर मैच करवाए जायेंगे। डॉमिनिका में एक ग्रुप मैच और दो सुपर एट मैचों के लिए चुना गया था लेकिन अब वे मैच सोमिनिका में नहीं हो पायेंगे।

वेस्टइंडीज ने दी ICC को जानकारी

डॉमिनिका की तरफ से आई जानकारी को वेस्टइंडीज की तरफ से ICC को दे दी गई है। आपको बता दें की T20 World Cup 2024 में भाग लेने के लिए 20 टीमों ने क्वालीफाई कर लिया है और इन सभी टीमों को ICC की तरफ से 5-5 के चार ग्रुप बनाकर बाँट दिया गया है और इनमे मैच के दौरान 2-2 टीमें आगे सुपर एट के लिए आगे जायेंगी।

सुपर एट में पहुंची 8 टीमों को फिर से चार चार के ग्रुप में बनता जायेगा और इसके बाद दोनों ग्रुप से दो दो टीम जो की विजेता रहने वाली है वो सेमि फाइनल के लिए खेलने वाली है। वेस्टइंडीज और USA की टीम मेजबान होने की वजह से क्वालीफाई कर चुकी है। ऑस्ट्रेलिया, इंग्लैंड, नीदरलैंड, भारत, न्यूजीलैंड, साउथ अफ्रीका, पाकिस्तान, श्रीलंका, बांग्लादेश, अफगानिस्तान, स्कॉटलैंड, आयरलैंड, बापुआ न्यूगिनी, कैनेडा, ओमान, नेपाल, नामीबिया के साथ साथ युगांडा की टीम T20 World Cup 2024 के लिए शामिल हो रही है।

Subham Morya

मैं शुभम मौर्या पिछले 2 सालों से न्यूज़ कंटेंट लेखन कार्य से जुड़ा हुआ हूँ। मैं nflspice.com के साथ में मई 2023 से जुड़ा हुआ हूँ और लगातार अपनी न्यूज़ लेखन का कार्य आप सबसे के लिए कर रहा हूँ। न्यूज़ लेखन एक कला है और सबसे बड़ी बात की न्यूज़ को सही ढंग से समझाना ही सबसे बड़ी कला मानी जाती है और इसी कोशिश में इसको लगातार निखारने का प्रयास कर रहा हूँ।

For Feedback - nflspice@gmail.com
Join Our WhatsApp Channel

Leave a Comment