नई दिल्ली – इस समय मार्किट में एक से बढ़कर एक स्मार्टफोन आने लग रहे है और स्मार्टफोन बनाने वाली कंपनियों में भी एक होड़ सी मची है की उसका फ़ोन सबसे अच्छी डिज़ाइन का हो। आज के समय में ग्राहकों को भी लुक में अच्छा दिखने वाला फ़ोन सबसे अधिक पसंद आता है।

स्मार्टफोन के इस संसार में बेहतरीन दिखने वाले फ़ोन की लाइन में Techno की तरफ से भी एक नया धमाका कर दिया गया है। Techno की तरफ से अपने नए फ़ोन Spark Go 2024 को लॉन्च कर दिया गया है। हालांकि ये फ़ोन अभी भारत में लॉन्च नहीं किया गया है लेकिन उम्मीद जताई जा रही है की जल्द ही इस फ़ोन को भारत में भी लॉन्च कर दिया जायेगा।

Techno Spark Go 2024 कहां हुआ है लॉन्च

Techno Spark Go 2024 को कंपनी की तरफ से मलेशिया और फिलीपींस में लॉन्च किया गया है। मलेशिया में इस फ़ोन को कंपनी की तरफ से RM399 में लॉन्च किया गया है और इसकी भारतीय रूपए में अगर कीमत देखें तो ये लगभग 7200 रूपए होते है।

वहीं Tecno की तरफ से अपने Tecno Spark Go 2024 को फिलीपींस में PHP3899 में लॉन्च किया गया है और इसको भारतीय रूपए के हिसाब से देखें तो ये 5900 रूपए होते है। कंपनी की तरफ से इस फ़ोन को फिलीपींस में 25 तारीख से ग्राहकों के लिए बिक्री शुरू की जा रही है।

Tecno Spark Go 2024 में फीचर क्या हैं।

Tecno Spark Go 2024 में ग्राहकों को Unisoc T606 प्रोसेसर देखने को मिलने वाला है जो की काफी पावरफुल प्रोसेसर है। इसके अलावा कंपनी इस फ़ोन में 5000 mAH की बैटरी भी दे रही है जो की काफी लम्बे समय तक बैकअप देती है।

Tecno Spark Go 2024 में ग्राहकों को 90Hz रिफ्रेश रेट के साथ 6.6-इंच HD+ (1,612 x 720 पिक्सल) LCD डिस्प्ले मिलता है जो वीडियो और गेमिंग के लिए बहुत ही बेहतरीन माना जाता है। इसके साथ में इस फ़ोन में Mali G57 GPU, 4GB रैम (8GB तक वर्चुअल रैम) और 128GB तक स्टोरेज भी ग्राहकों को मिलती है।

Tecno का ये स्मार्टफोन Android T-Go edition ओएस पर काम करता है और इसके साथ ही इस फ़ोन में ग्राहकों को 10W का सुपर फ़ास्ट चार्जिंग का ऑप्शन भी देखने को मिलता है। इसके अलावा इस फ़ोन में फिंगरप्रिंट सेंसोत भी दिया गया है जिससे ग्राहक अपने फ़ोन को लॉक अनलॉक करने के लिए इस्तेमाल कर सकते है।

लेकिन जैसा की आप सभी जानते है की अभी 5G का जमाना आ गया है ऐसे में Tecno की तरफ से इस फ़ोन को 4G में लॉच किया गया है। लेकिन भारत में हो सकता है की इस फ़ोन को 5G में लॉन्च किया जा सकता है। Tecno का ये फ़ोन देखने में हूबहू iPhone के जैसा दिखता है इसलिए ग्राहकों को ये फ़ोन बहुत पसंद आने वाला है।

Techno के इस फ़ोन का पूरा रिव्यु यहां इस वीडियो में दिया गया है। इसलिए इसका रिव्यु एक बार आपको जरूर देखना चाहिए।

मैं शुभम मौर्या पिछले 2 सालों से न्यूज़ कंटेंट लेखन...

Leave a comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *