रामानंद सागर की रामायण में राम सीता की भूमिका निभाने वाले कलाकार का एक बार फिर से हो सकता है मिलन

Written by Subham Morya

Published on:

मुंबई: Bollywood News – साल 1990 में बनी रामानंद सागर की रामायण आज भी बहुत लोकप्रिय है और जिन कलाकारों ने राम सीता का रोल निभाया था, उसे लोगों ने काफी पसंद किया था और आज भी बहुत सारे लोग ऐसे हैं, जब वह दिपिका चिखलिया और अरूण गोविल को देखते हैं, तो वह उनमें राम और सीता को देखते हैं और लोग उनको भगवान समझकर उनके पैर को छूते हैं और एक बार फिर से दोनों कलाकार पति-पत्नी का रोल निभाते हुए नजर आ सकते हैं।

फिल्म ‘वीर मुरारबाजी’ में दीपक चिखलिया शिवाजी महाराज की मां की भूमिका निभाएंगी तथा अरुण गोविंद शाहजी भोंसले का रोल निभाएंगे, वहीं इसके अलावा इन दोनों की जोड़ी फिल्म नोटिस में भी नजर आएगी।

फिल्म वीर मुरारबाजी को देखा जाए, तो उसमें छत्रपति महाराज शिवाजी के शासनकाल में सेनापति रहने वाले मुरार बाजी देशपांडे की कहानी है और दीपिका चिखलिया ने बताया, कि इस फिल्म की कहानी छत्रपति शिवाजी के इर्द गर्द ही रहती थी और इस फिल्म में दीपिका चिखलिया शिवाजी महाराज की मां तथा अरुण गोविंद उनके पिता शाहजी भोंसले की भूमिका निभाने वाले हैं।

रामायण के बाद से इन दोनों कलाकारों की लोकप्रियता बहुत अधिक बढ़ गई थी और यह दोनों कलाकार जब एक साथ फिल्म में काम करते हैं, तो लोगों की रुचि बहुत अधिक बढ़ जाती है तथा दोनों को एक साथ काम करते देखते हुए फैंस को बहुत अच्छा लगता है। वीर मुरारबाजी की फिल्म के बाद यह नोटिस में भी नजर आ सकते है, इसके अलावा दीपिका चिखलिया धरतीपुत्र नंदिनी में सुमित्रा का रोल निभा रही है और वह 100 एपिसोड पूरे करने वाली है।

दीपिका चिखलिया सीता जी के जीवन से बहुत अधिक प्रभावित है, उनका कहना है, कि सीता जी ने जिस तरह से अपना जीवन व्यतीत किया था, वह काफी दुख भरा था और उस किरदार को निभाना काफी कठिन काम था और वह जिस फिल्म में सुमित्रा का किरदार निभा रही  है, वह रोल भी सीता जी के किरदार से भी मिलता जुलता है, भले ही इसमें राम जी का किरदार नहीं है, लेकिन सीता जी का किरदार बिल्कुल उसी तरह का है।

Subham Morya

मैं शुभम मौर्या पिछले 2 सालों से न्यूज़ कंटेंट लेखन कार्य से जुड़ा हुआ हूँ। मैं nflspice.com के साथ में मई 2023 से जुड़ा हुआ हूँ और लगातार अपनी न्यूज़ लेखन का कार्य आप सबसे के लिए कर रहा हूँ। न्यूज़ लेखन एक कला है और सबसे बड़ी बात की न्यूज़ को सही ढंग से समझाना ही सबसे बड़ी कला मानी जाती है और इसी कोशिश में इसको लगातार निखारने का प्रयास कर रहा हूँ।

For Feedback - nflspice@gmail.com
Join Our WhatsApp Channel

Leave a Comment