नई दिल्ली: रोहित शर्मा की तरफ से अब पूरी तयारी कर ली गई है आने वाले T20 मैच में अपने बैटिंग का दम दिखाने की लेकिन सीरीज शुरू होने से पहले रोहित शर्मा के सामने कुछ सवाल आकर सामने खड़े हो चुके है जिनका उनको जल्द से जल्द हल निकालना होगा। रोहित शर्मा लगभग 15 महीनो के एक लम्बे समय के बाद में टी20 अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट में वापसी करने जा रहे है और 11 जनवरी को वे अफगानिस्तान की टीम के खिलाफ भारतीय टीम का प्रतिनिधित्व करने वाले है।

रोहित शर्मा विकेट कीपर किसे बनाएंगे?

सीरीज शुरू होने से पहले रोहित शर्मा के सामने पहला जो सवाल सामने आकर खड़ा हो गया है वो हैं की मैच में रोहित शर्मा आखिर विकेट कीपर किसको बनायेंगे क्योंकि टीम में संजू सैमसन और जितेश शर्मा दो ही इसके लिए मजबूत दावेदार है और इनका प्रदर्शन भी काफी बेहतरीन रहा है।

सैमसन की बात की जाये तो उनके पास में जितेश शर्मा की बयाज में अनुभव अधिक है और अब तक उन्होंने अपने करियर में T20 इंटरनेशनल में 24 मैच खेले हैं। इसके विपरीत जितेश शर्मा अभी ज्यादा अनुभव तो नहीं है और केवल 7 मैच ही खेलें है लेकिन फिर भी उनकी परफॉर्मेंस काफी बेहतरीन रही है। अब रोहित शर्मा की तरफ से इन दोनों में किसी एक का चुनाव इस सीरीज में विकेट कीपर के लिए करना होगा।

ओपनिंग में किसको देंगे मौका

रोहित शर्मा के सामने दूसरा जो बड़ा सवाल सामने आकर खड़ा हो गया है वो हैं मैच में ओपनिंग पार्टनर किसको बनाया जायेगा क्योंकि इसके लिए भी एक नहीं बल्कि दो खिलाडी मजबूती के साथ में खड़े हैं। रोहित शर्मा के साथ में ओपनिंग में बैटिंग करने कौन जायेगा इसका भी निर्धारण रोहित शर्मा को जल्दी ही करना होगा।

ओपनिंग में रोहित शर्मा के साथ में दूसरे छोर पर खड़े होने के लिए शुभमन गिल और यशस्वी जयसवाल दोनों ही इस समय दावेदार नजर आ रहे है और रोहित को इनमे से ही किसी एक का चुनाव करना होगा। जयसवाल के मौजूदा प्रदर्शन को देखा जाये तो में इस समय अपने दावे के साथ में मजबूत नजर आ रहे है लेकिन दूसरी और शुभमन गिल पहले कई बार रोहित शर्मा के साथ में ओपनिंग कर चुके है।

इन दोनों में से रोहित शर्मा किसका चुनाव करते है ये आने वाल एक दो दिन में ही साफ हो जायेगा लेकिन रोहित शर्मा को इसके लिए काफी सोच विचार करने की जरुरत होगी।

गेंदबाजी में स्पिन का कॉम्बिनेशन कैसे बैठायेंगे

रोहित शर्मा के सामने जो तीसरा सवाल सामने आकर खड़ा हो गया है वो हैं टीम के लिए स्पिन गेंदबाजी का कॉम्बिनेशन निर्धारण करना। रोहित शर्मा के खेमे में इस समय अक्षर पटेल और वाशिंगटन सुंदर के साथ साथ में कुलदीप यादव और रवि बिश्नोई भी हैं। अब इनमे से किसको कहाँ पर फिट बैठना है ये तय करना रोहित शर्मा के लिए बड़ा कठिन होने वाला है।

रोहित शर्मा की रणनीति आने वाले मैच में अफगानिस्तान के खिलाफ भारतीय टीम के प्रदर्शन को निर्धारित करने वाली है। अब मैच में ज्यादा समय भी बाकि नहीं रह गया है और 11 जनवरी को ये सब निकलकर हमारे सामने आने वाला है की आखिर शर्मा जी अफगानिस्तान को किस तरफ से पटखनी देने के लिए अपने मोहरों की बिसात को बिछाते हैं।

मैं शुभम मौर्या पिछले 2 सालों से न्यूज़ कंटेंट लेखन...

Leave a comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *