नई दिल्ली: Best Goat For Farming – अगर आप अपने खुद का दूध का बिज़नेस करना चाहते है लेकिन आपके पास ज्यादा पैसे नहीं है अपने बिज़नेस में लगाने के लिए तो फिर आपको भैंस खरीदने की जरुरत नहीं है क्योंकि आज आपको ज्यादा दूध देने वाली बकरियों की नस्लों के बारे में हम बताने वाले है।

भैंस पालन के साथ साथ आज के समय में बकरी पालन के बिज़नेस में भी काफी बढ़ौतरी देखने को मिली है जिससे किसान भैंस दूध बेचकर अपनी आमदनी को बढ़ने में लगे हैं। इसके साथ ही भैंस की तुलना में बकरी पालन के बिज़नेस को करनेखर्चा भी काफी कम आता है। कम खर्चे में आपको अगर अधिक दूध देने वाली बकरियों अगर मिलती है तो इसमें आपके बिज़नेस को आगे बढ़ने से कोई नहीं रोक सकता। देखिये इस आर्टिकल में अधिक दूध देने वाली बकरियों के बारे में हमने जानकारी दी है। अगर आपको ये जानकारी अच्छी लगे तो इस आर्टिकल को आगे भी शेयर जरूर करें।

सबसे ज्यादा दूध देने वाली बकरी – बीटल बकरी

बकरी की बीटल नस्ल की पाचन आपको इससे होगी की इस नस्ल की बकरी आकार में काफी बड़ी होती है और इसके कान लम्बे होने के साथ साथ निचे की तरफ लटके रहते है। ये बकरी की नस्ल आपको पंजाब और उसके आसपास के इलाकों में सबसे ज्यादा देखने को मिलेगी। बकरी की ये नस्ल एक दिन में लगभग ढाई से तीन किलो तक दूध आसानी के साथ से देती है।

सबसे ज्यादा दूध देने वाली बकरी – जमुनापारी बकरी

जैसा की नाम में पता चलता है की ये बकरी जमना नदी के पार के क्षेत्रों में पाई जाती है तो आपको बता दें की आपको ये बकरी सबसे जायदा मथुरा और उसके आसपास के इलाकों में सबसे ज्यादा देखने को मिलेगी। दूध के साथ साथ किसान भाई इस बकरी को मांस उत्पादन के लिए भी पालते है। दूध देने की छमता की अगर हम बात करें तो बकरी की इस नस्ल से किसान भाई ढाई से तीन लीटर तक दूध आसानी के साथ में प्राप्त कर सकते है।

सबसे ज्यादा दूध देने वाली बकरी – कच्छी बकरी

बकरी की ये नस्ल काफी ज्यादा दूध देने के लिए काफी मशहूर है और इस बकरी से रोजाना किसान भाई आसानी के साथ में 4 से 5 लीटर तक दूध प्राप्त कर सकते है। बकरी के नाम से पता चलता है की इसका सम्बन्ध गुजरात से है। गुजरात के कच क्षेत्र में ये बकरी बहुत ज्यादा पाली जाती है। इस बकरी के सींग काफी मिठे और नुकीले होते है। जैसा की हमने बताया की ये बकरी दूध काफी ज्यादा देती है तो उसी हिसाब से इसके थन भी काफी बड़े आकार के होते है।

सबसे ज्यादा दूध देने वाली बकरी – गद्दी बकरी

बकरी की ये नस्ल पहाड़ों वाले क्षेत्रों में सबसे अधिक पाई जाती है और ये बकरी पहाड़ों में काफी आसानी के साथ में रहती है। मुख्य रूप से बकरी की ये नस्ल हिमाचल प्रदेश के कांगड़ा में सबसे ज्यादा देखने को मिलती है। हालाँकि दूध देने में ये बकरी काफी फायदे का सौदा होती है। बकरी की इस नस्ल से किसान भाइयों को आसानी से 4 लीटर तक दूध प्राप्त हो जाता है।

सबसे ज्यादा दूध देने वाली बकरी – बरबरी बकरी

बकरी की ये नस्ल काफी छोटी होती है और इसके कान पाइप की तरफ मुड़े होते है जो निचे की तरफ लटकते रहते है। रंग की अगर हम बात करें तो बकरी की ये नस्ल काले रंग की होती है लेकिन साथ में अलग अलग रंगों में भी ये पाई जाती है जिसमे धब्बे बने होते है। बकरी की ये नस्ल रोजाना लगभग 2 से तीन लीटर तक दूध पशुपालको को आसानी से दे देती है।

गद्दी बकरी (Gaddi Goat)- गद्दी नस्ल की बकरी हिमाचल प्रदेश के कांगड़ा में सबसे अधिक देखने को मिलती है. यह ज्यादातर पश्मीना आदि के लिए पाली जाने वाली नस्ल है. इस बकरी के कान 8.10 सेमी. लम्बे और सींग काफी नुकीले होते हैं. कुल्लू घाटी में इसे ट्रांसपोर्ट के रूप में भी प्रयोग किया जाता है. गद्दी बकरी प्रतिदिन 3.5 लीटर तक दूध देती है.

मैं शुभम मौर्या पिछले 2 सालों से न्यूज़ कंटेंट लेखन...

Leave a comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *