6 महीने के लिए टीम से बाहर हुआ ये स्टार खिलाड़ी, साउथ अफ्रीका दौरे से पहले बुरी खबर, IPL में भी नहीं खेल पायेगा

Written by Subham Morya

Published on:

नई दिल्ली: भारत की टीम को 6 दिसंबर को अफ्रीका के दौरे पर जाना है लेकिन ठीक उससे पहले भारतीय क्रिकेट फैंस के लिए एक बुरी खबर सामने आ रही है। एक स्टार खिलाड़ी दौरे पर नहीं जा पायेगा और साथ ही 6 महीने के लिए क्रिकेट भी नहीं खेल पायेगा। साउथ अफ्रीका में 3 T20 मैच, 3 One Day मैच और 2 Test मैच खेले जाने है और ये मैच 10 दिसंबर से शुरू होने जा रहे है।

WorldCup 2023 के दौरान खेलते हुए इस खिलाड़ी को चोट लग गई थी और वो अभी उस चोट से उबार नहीं पाने के कारण इस दौरे पर भी नहीं जा पायेगा। लेकिन इसके साथ ही IPL में भी उसका खेलना बड़ा मुश्किल माना जा रहा है। हार्दिक पंड्या वर्ल्डकप के दौरान चोटिल हो गए थे और उनको एंकल इंजरी हो गई थी जैसे वे अभी भी पूरी तरह से ठीक नहीं हो पाए हैं। हार्दिक पंड्या को चोट लगने के बाद मीडिया में ख़बरें आ रही थी की वर्ल्डकप में पांड्या नॉकऑउट मुकाबला खेलते नजर आएंगे लेकिन ऐसा नहीं हुआ था।

चोट से ठीक नहीं हुए हैं हार्दिक पांड्या

वर्ल्डकप के इतने दिन बीत जाने के बाद भी हार्दिक पांड्या अपनी चोट से पूरी तरफ से ठीक नहीं हो पाए हैं। मीडिया में ख़बरें आ रही है की हार्दिक पांड्या को अपनी चोट से पूरी तरफ से रिकवर होने में अब लम्बा वक्त लगेगा और तब तक ये खिलाड़ी किसी भी मैच में नहीं खेल पायेगा। लेकिन इस चोट के कारण से हार्दिक पांड्या का साल 2024 का पूरा का पूरा सीजन ही ख़राब होने वाला है और वो किसी भी मैच में नहीं खेल पायेगा।

IPL में भी मुश्किल होगा खेलना

IPL 2023 भी शुरू होने वाले हैं और चोट के चलते हार्दिक का इसमें भी खेलना मुश्किल लग रहा है। आपको बता दें की हार्दिक पांड्या गुजरात टाइटन्स से मुंबई इंडियंस की टीम में शामिल हो चुके है और मुंबई इंडियन की टीम ने हार्दिक पांड्या को ट्रेंडिंग विंडो के समय में आल कॅश डील के चलते गुजरात टाइटन्स से मुंबई इंडियंस में शामिल किया है। हार्दिक पांड्या के इस टीम में शामिल होने के बाद से टीम का बैलेंस बहुत ही बेहतरीन हो जाता है। लेकिन अब देखने वाली बात ये होगी की क्या IPL 2024 शुरू होने से पहले हार्दिक पांड्या अपनी चोट से रिकवर हो पायेंगे या फिर नहीं।

Subham Morya

मैं शुभम मौर्या पिछले 2 सालों से न्यूज़ कंटेंट लेखन कार्य से जुड़ा हुआ हूँ। मैं nflspice.com के साथ में मई 2023 से जुड़ा हुआ हूँ और लगातार अपनी न्यूज़ लेखन का कार्य आप सबसे के लिए कर रहा हूँ। न्यूज़ लेखन एक कला है और सबसे बड़ी बात की न्यूज़ को सही ढंग से समझाना ही सबसे बड़ी कला मानी जाती है और इसी कोशिश में इसको लगातार निखारने का प्रयास कर रहा हूँ।

For Feedback - nflspice@gmail.com
Join Our WhatsApp Channel

Leave a Comment