ये महिला गोबर से हर साल कमाती है 70 लाख – देखें कौन सा तरीका है

Written by Subham Morya

Published on:

नई दिल्ली: जब बात आपसे कमाने की आती है तो किसी ने कहा है की पैसे कदम कदम पर पड़ें है बस उनको उठाने वाले हाथ और देखने वाली आँखे चाहिए। और इस बात को सच कर दिखाया है दिल्ली की रहने वाली एक महिला टीचर ने जो नौकरी तो करती है लेकिन साथ साथ गोबर से वर्मी कम्पोस्ट खाद बनाकर मार्किट में बेचती है।

आज इन्होने अपना अलग से एक ब्रांड बना रखा है जिसके नाम से इनका बनाया हुआ वर्मी कम्पोस्ट खाद मार्किट में उपलब्ध है। महिला ने अपने इस बिज़नेस से हर साल 70 लाख तक की इनकम तक इस बिज़नेस को पहुंचा दिया है।

Organic Acre के नाम से यूट्यूब चैनल है जिसने इन महिला टीचर का इंटरव्यू किया जिसमे महिला ने पूरी डिटेल के साथ में अपने बिज़नेस के बारे में बताया। आपको भी ये वीडियो जरूर देखना चाहिए।

आपको जानकर हैरानी होगी की महिला ने कोरोना काल के बाद में यूट्यूब से देखकर वर्मी कम्पोस्ट खाद बनाना सीखा और आज इनका ये बिज़नेस बहुत तेजी के साथ आगे बढ़ रहा है। महिला टीचर दूसरों के लिए मोटिवेटर बन रही है और बिज़नेस जल्द ही करोड़ों के पार होने वाला है।

वर्मी कम्पोस्ट खाद की इस समय मार्किट में बहुत अधिक डिमांड है और इसका मार्किट बहुत बड़ा है। यही कारण है की आज के समय में वर्मी कम्पोस्ट खाद का बिज़नेस बहुत ग्रो कर रहा है और लोगों को लाखों रूपए कमाने का मौका मिल रहा है।

Subham Morya

मैं शुभम मौर्या पिछले 2 सालों से न्यूज़ कंटेंट लेखन कार्य से जुड़ा हुआ हूँ। मैं nflspice.com के साथ में मई 2023 से जुड़ा हुआ हूँ और लगातार अपनी न्यूज़ लेखन का कार्य आप सबसे के लिए कर रहा हूँ। न्यूज़ लेखन एक कला है और सबसे बड़ी बात की न्यूज़ को सही ढंग से समझाना ही सबसे बड़ी कला मानी जाती है और इसी कोशिश में इसको लगातार निखारने का प्रयास कर रहा हूँ।

For Feedback - nflspice@gmail.com
Join Our WhatsApp Channel

Leave a Comment